गोविंद सिंह डोटासरा अपने अल्प प्रवास पर आज उदयपुर आए, जहां सर्किट हाउस में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ड्रामें बाज पार्टी है, यहां लोकतंत्र नहीं हिटलर शाही चल रही है.
Trending Photos
Udaipur News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने अल्प प्रवास पर आज उदयपुर आए, जहां सर्किट हाउस में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया. इस दौरान में डोटासरा ने कांग्रेस संगठन की आगामी योजना के बारे में जानकारी दी. साथ ही भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
डोटासरा ने कहा की प्रदेश में भाजपा सरकार के राज में ब्यूरोकेसी हावी हो गई है. मंत्रियों की सुनी नहीं जा रही है. कैबिनेट मंत्री को डीजीपी के घर जाकर दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है. सरकार का अपने मंत्रियों पर कोई नियंत्रण नही है. अनुशासनहीनता का नोटिस देने का भी कोई असर नहीं दिख रहा है. जनता तो किरोड़ी की बात को गंभीरता से नहीं लेती है. भाजपा ड्रामें बाज पार्टी है, यहां लोकतंत्र नहीं हिटलर शाही चल रही है.
सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि उनको देवदर्शन की यात्रा के लिए सीएम नहीं बनाया. देवदर्शन यात्रा भी करते रहे लेकिन जनता के लिए भी काम करो. सीएम ने कार्यक्रमों में कितनी घोषणाएं की सबके सामने है. उन्होंने कहा कि सरकार सदन इसलिए नहीं चलने देना चाहती क्योंकि उनके पास बजट पर बहस करने का कुछ भी नहीं है.
डोटासरा ने कहा कि मेवाड़ में हम पिछले कुछ समय से कमजोर हो गए हैं ऐसे में संगठन के सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा, जो कार्यकर्ता कम कर रहे हैं उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी. इस पार्टी को मजबूत किया जा सके विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में हुई हर पर बोलते हुए डोटासरा ने कहा कि हमने फील्ड में जाना बंद कर दिया. जिसका परिणाम आप सब देख रहे हैं, हमें विधानसभा और उसके बाद हुए उपचुनाव में हर का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि अब ऐसे लोगों की छुट्टी होगी, जो कांग्रेस पार्टी में पद लेकर बैठते हैं और काम किसी और पार्टी का करते हैं.
पीसीसी चीफ ने कहा कि वे विधानसभा सत्र में मै विधानसभा नहीं गए. इसको नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से मत जोड़िए. उनसे मेरी कोई नाराजगी नहीं है, हम साथ-साथ है, जब मैं विधानसभा में जाऊंगा तब आप सबको नहीं आने कारण भी बताऊंगा.