Kumar Vishwas Daughter Marriage: उदयपुर में कवि कुमार विश्वास की बेटी की शादी, जुटेंगी बड़ी हस्तियां...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2666597

Kumar Vishwas Daughter Marriage: उदयपुर में कवि कुमार विश्वास की बेटी की शादी, जुटेंगी बड़ी हस्तियां...

Kumar Vishwas Daughter Marriage: कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता की शादी रविवार को उदयपुर के लीला पैलेस में होने जा रही है. इस शादी समारोह में, अग्रता अपने मंगेतर पवित्र खंडेलवाल के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगी. यह एक भव्य और यादगार आयोजन होगा, जिसमें परिवार के सदस्यों और करीबी मित्रों के अलावा कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी.
 

Kumar Vishwas Daughter Marriage: उदयपुर में कवि कुमार विश्वास की बेटी की शादी, जुटेंगी बड़ी हस्तियां...
Kumar Vishwas Daughter Marriage: उदयपुर, जिसे झीलों की नगरी के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर एक शाही शादी का गवाह बनने जा रही है. इस बार, कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता की शादी के लिए उदयपुर के लीला पैलेस को बुक किया गया है. आज, रविवार की शाम को, अग्रता अपने मंगेतर पवित्र खंडेलवाल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. यह एक भव्य और यादगार आयोजन होगा, जिसमें परिवार के सदस्यों और करीबी मित्रों के अलावा कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी.
 
 

 
 
 
उदयपुर में इस सीजन की पहली शाही शादी होटल लीला में होने जा रही है, जहां कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रिता और पवित्र की शादी की रस्में पूरी की जाएंगी. पिछले साल राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शादी उदयपुर के रैफल्स होटल में हुई थी. अग्रिता की हल्दी-मेहंदी और संगीत की रस्में पहले ही होटल में शाही अंदाज में पूरी हो चुकी हैं. आज, रविवार शाम को, लीला होटल के पिछोला झील के किनारे शादी की रस्में पूरी की जाएंगी, जिसमें बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर की लाइव परफॉर्मेंस खास आकर्षण होगी. कई नामी हस्तियां उदयपुर पहुंच चुकी हैं और इस शादी में शामिल होंगी.
 
 

 
इस शाही शादी में कई नामचीन हस्तियां शिरकत कर रही हैं. इससे पहले, शनिवार को प्री-वेडिंग सेरेमनी के तहत हल्दी-मेहंदी जैसे कई फंक्शन हुए. इनमें सिंगर सोनू निगम की शानदार परफॉर्मेंस ने दूल्हा-दुल्हन को सेट पर नाचने पर मजबूर कर दिया. हल्दी-मेहंदी और संगीत नाइट में जमकर थिरके दूल्हा-दुल्हन, और इस शानदार पल को यादगार बनाने के लिए सोनू निगम की आवाज ने चार चांद लगा दिए.
 
 

 
 
 
वर्ल्ड फेमस शेफ संजीव कपूर और उनकी टीम इस शाही शादी के लिए लजीज खाना तैयार कर रही है. इससे यह स्पष्ट है कि खाने में राजस्थानी व्यंजनों का अनोखा स्वाद और पारंपरिक फ्लेवर होगा, जो मेहमानों के लिए एक यादगार अनुभव प्रदान करेगा.
 
 

 
अग्रता शर्मा कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी हैं. उन्होंने नॉटिंघम के स्कूल ऑफ आर्ट एंड डिजाइन से पढ़ाई की है और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. अग्रता डिजिटल खिड़की नामक कंपनी की डायरेक्टर हैं. उनके मंगेतर पवित्र एक बिजनेसमैन हैं और दोनों की सगाई पिछले साल अप्रैल में हुई थी.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;