Rajasthan Crime: भानपुरा के जंगलों में मिला क्षत-विक्षत शव, 10 दिन से लापता था व्यक्ति, फिर क्यों नहीं की गई रिपोर्ट ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2671868

Rajasthan Crime: भानपुरा के जंगलों में मिला क्षत-विक्षत शव, 10 दिन से लापता था व्यक्ति, फिर क्यों नहीं की गई रिपोर्ट ?

Udaipur News: उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र के भानपुरा के जंगलों में 40 वर्षीय व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक कालूराम गमेती 10 दिनों से लापता था, लेकिन परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई थी. पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है.

Symbolic Image
Symbolic Image

Rajasthan News: उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र के भानपुरा के जंगलों में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक 40 वर्षीय व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना पर सायरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सायरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों को सूचित किया गया, जिन्होंने कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान की. इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और चर्चा का माहौल बना हुआ है.

परिजनों ने दर्ज नहीं कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
मृतक की पहचान कालूराम सीता कानाराम गमेती, निवासी खींचियों की वेरी, भानपुरा के रूप में हुई है. युवक पिछले 10 दिनों से लापता था, लेकिन परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी. थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगतावत ने बताया कि परिजनों से रिपोर्ट मिलने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

पढ़ें उदयपुर की एक और अहम खबर

Udaipur News: पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या
उदयपुर के ऋषभदेव थाना क्षेत्र के एनएच 48 पर गाड़ी खाली करने के बहाने एक युवक को बुलाकर सिर पर सरिया की रोड मार दी. मृतक संजय के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उसके भाई को लक्ष्मण ने फोन कर बुलाया और पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा करने लगा. वहीं, लक्ष्मण ने गाड़ी में से लोहे की रोड को निकालकर संजय के सिर में मार दी. हमले के बाद अन्य साथी भाग गए, जहां से संजय को ऋषभदेव हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, ऋषभदेव पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या के आरोपी डेलवास परसाद निवासी लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया गया.

रिपोर्टर- अविनाश जगनावत

ये भी पढ़ें- सुनसान रात... लाल कपड़ा और एक औरत की तेज कदमों की आहट, डरे- सहमे लोग 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;