Udaipur News: उदयपुर में लिव-इन में रहने वाले एक युवक का 9 दिन मर्डर कर दिया गया. आरोपी नरसी जितेन्द्र से डिंपल की पढ़ाई और नर्सिंग कोर्स में खर्च हुए रुपये की मांग करने लगा और उसके बाद प्रेमी की हत्या कर डाली.
Trending Photos
Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां के शहर के पानेरियों की मादड़ी में लिव-इन में रहने वाले एक युवक का 9 दिन मर्डर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को बीते सोमवार 17 मार्च को गिरफ्तार किया.पुलिस को आरोपी नरसी मीणा निवासी डूंगरपुर जंगलों में मिला. आरोपी ने पत्नी डिंपल के साथ रहने वाले जितेन्द्र लिंबात के मर्डर की योजना बनाई थी.
पुलिस से मिली जानकारी में पता चला कि आरोपी नरसी ने अपनी पत्नी को नर्सिंग का कोर्स करावाया था, जिसके बाद उसकी उदयपुर में निजी हॉस्पिटल में जॉब करने लगी. वहीं, उसकी मुलाकात जितेन्द्र से हुई. फिर डिंपल ने अपने पति नरसी से रिश्ता तोड़ दिया और जितेन्द्र के साथ लिवइन में रहने लगी.
इसके बाद आरोपी नरसी जितेन्द्र से डिंपल की पढ़ाई और नर्सिंग कोर्स में खर्च हुए रुपये की मांग करने लगा. डिंपल और जितेन्द्र दोनों पानेरियों की मादड़ी स्थित मकान में किराए से रहते थे.
वहीं, आरोपी ने दोनों का पता लगाया और 9 मार्च को मकान पर पहुंचकर चाकू मारकर जितेन्द्र को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान आरोपी ने जितेन्द्र के पेट, गर्दन सहित कई जगह पर 5 से 6 बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सूत्रों के अनुसार, आरोपी इस घटना की योजना चार दिन पहले की और मकान की रेकी करने लगा. आने-जाने और घर में रुकने के समय पता करने लगा. वहीं, 9 मार्च को सुबह 11 बजे जितेन्द्र और डिंपल घर में थे तभी वह मकान में घुसा और जितेन्द्र से पैसे मांगने लगा.
इस दौरान दोनों में लड़ाई और बहस हुई, जिसके बाद जितेन्द्र पर नरसी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी वहां से भागा और ऑटो से गोवर्धन विलास चुंगीनाका पहुंच, बस में बैठकर गांव चला गया और जगंलों में छिप गया.