Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2706623
photoDetails0hindi

अब हाथरस से भी नोएडा एयरपोर्ट तक फर्राटेदार सफर, आगरा अलीगढ़ के बीच बनेगा ग्रीन एक्सप्रेसवे, हाथरस के 48 गांवों की लगी लॉटरी

अलीगढ़ से आगरा के बीच वाया हाथरस 65 किमी लंबा ग्रीन एक्सप्रेसवे  का निर्माण कार्य जून 2025 से शुरू हो जाएगा. इसके लिए हाथरस के 48 गांवों की 322 हेक्टेयर जमीन भी अधिग्रहित की जा चुकी है.

अलीगढ़ और आगरा को जोड़ेगा नया ग्रीन एक्सप्रेसवे

1/10
अलीगढ़ और आगरा को जोड़ेगा नया ग्रीन एक्सप्रेसवे

भारतमाला परियोजना के तहत अलीगढ़ और आगरा के बीच 64.90 किलोमीटर लंबा ग्रीन एक्सप्रेसवे तैयार किया जाएगा. यह चार लेन का हाई-स्पीड मार्ग होगा, जिससे दोनों शहरों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

48 गांवों से अधिग्रहित की गई जमीन

2/10
48 गांवों से अधिग्रहित की गई जमीन

इस एक्सप्रेसवे के लिए हाथरस जिले के 48 गांवों की कुल 322 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. प्रशासन ने करीब 400 किसानों को लगभग 600 करोड़ रुपये का मुआवजा भी दे दिया है.

जून से शुरू होगा निर्माण कार्य

3/10
जून से शुरू होगा निर्माण कार्य

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने जानकारी दी है कि जून 2025 से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. पूरा प्रोजेक्ट 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है.

दो चरणों में होगा निर्माण

4/10
दो चरणों में होगा निर्माण

पहले चरण में एनएच-509 से हाथरस के गांव असरोई तक 28 किमी लंबी सड़क बनेगी, जिसका ठेका फरीदाबाद की कंपनी केआरसी इन्फ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. इसका बजट 716.5 करोड़ रुपये है.

दूसरे चरण में खंदौली से असरोई तक एक्सप्रेसवे

5/10
दूसरे चरण में खंदौली से असरोई तक एक्सप्रेसवे

दूसरे चरण में खंदौली से असरोई तक 36.9 किमी लंबा मार्ग तैयार किया जाएगा, जिसे जेएसपी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद बनाएगी. इसकी लागत 820.4 करोड़ रुपये होगी.

सुविधाओं से लैस होगा एक्सप्रेसवे

6/10
सुविधाओं से लैस होगा एक्सप्रेसवे

इस ग्रीन एक्सप्रेसवे पर 3 फ्लाईओवर, 1 रेलवे ओवरब्रिज, 32 अंडरपास और 16 पुलों का निर्माण किया जाएगा. इसमें स्मार्ट व्हीकल्स के लिए भी अलग अंडरपास होंगे, जिससे ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर होगा.

खंदौली अलीगढ़ के बीच सफर का समय होगा आधा

7/10
खंदौली अलीगढ़ के बीच सफर का समय होगा आधा

फिलहाल खंदौली से अलीगढ़ पहुंचने में करीब दो घंटे लगते हैं, लेकिन एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह सफर सिर्फ एक घंटे में तय किया जा सकेगा. यह खासकर व्यापारियों और दैनिक यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगा.

हाथरस से जेवर एयरपोर्ट तक सीधा रास्ता

8/10
हाथरस से जेवर एयरपोर्ट तक सीधा रास्ता

हाथरस से जेवर एयरपोर्ट तक सीधा रास्ता एक्सप्रेसवे की वजह से हाथरस से नोएडा और जेवर एयरपोर्ट पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा. लोग सीधे ग्रीन एक्सप्रेसवे होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे.

प्रोजेक्ट से जुड़ेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था

9/10
प्रोजेक्ट से जुड़ेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था

एक्सप्रेसवे निर्माण से न सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि आसपास के गांवों को भी सीधा फायदा मिलेगा. रोजगार, परिवहन और स्थानीय व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास होगा. 

Disclaimer

10/10
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;