Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2741065
photoDetails0hindi

ग्वालियार से आगरा अब बस एक घंटे में, 6 लेन ग्रीनफ्रील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू, जानिये किन किन शहर, कस्बों से गुजरेगा

ग्वालियर से आगरा के बीच प्रस्तावित नए एक्सप्रेस को लेकर बाधा दूर हो गई है.  88 किमी लंबे ग्वालियर-आगरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को वन विभाग सहित अन्य विभागों से मंजूरी मिल गई है. इसे 30 महीने के अंदर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. और इसका नंबर 719 डी होगा.

आगरा-ग्वालियर के बीच नया एक्सप्रेसवे

1/10
आगरा-ग्वालियर के बीच नया एक्सप्रेसवे

ग्वालियर से आगरा के बीच बनने वाले 88 किमी लंबे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को लेकर खुशखबरी है. प्रस्तावित एक्सप्रेसवे को वन विभाग समेत अन्य विभागों से स्वीकृति मिल गई है और इसे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 719-डी मिल गया है.

निर्माण पर खर्च और समयसीमा

2/10
निर्माण पर खर्च और समयसीमा

ग्वालियर से आगरा के बीच बनने वाले 88 किमी लंबे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे 6 लेन का बनाया जाएगा और इसके निर्माण पर 4613 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

अनुबंध पर लगी मुहर

3/10
अनुबंध पर लगी मुहर

परियोजना के लिए एनएचएआई और जीआर इंफ्रा के बीच अनुबंध हो चुका है, जिसके अनुसार कंपनी निर्माण के बाद 20 महीने तक इसका रखरखाव भी करेगी.

कितने समय में पूरा होगा

4/10
कितने समय में पूरा होगा

ग्वालियर -आगरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे 30 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है.  अक्टूबर से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। कंपनी को विशेष प्रयोजन इकाई (SPV) बनाकर यह बताना होगा कि प्रोजेक्ट के लिए धन कहां से जुटाया जाएगा।

भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी

5/10
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी

परियोजना के तहत एनएचएआई को अक्टूबर 2025 तक आवश्यक भूमि उपलब्ध करानी होगी, जिसमें वन, राजस्व और निजी भूमि शामिल हैं.

किन जगहों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे

6/10
किन जगहों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे

यह एक्सप्रेस-वे आगरा के देवरी गांव से शुरू होकर धौलपुर और मुरैना होते हुए ग्वालियर के सुसेरा गांव तक पहुंचेगा. नए 88 किमी के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बन जाने से आगरा और ग्वालियर के बीच की दूरी 31 किमी कर हो जाएगी.

दिल्ली और आगरा की दूरी होगी कम

7/10
दिल्ली और आगरा की दूरी होगी कम

नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण से ग्वालियर से आगरा पहुंचने में महज डेढ़ घंटा और दिल्ली पहुंचने में साढ़े तीन घंटे लगेंगे, क्योंकि यह यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ा रहेगा. 

पुराने हाईवे की होगी मरम्मत

8/10
पुराने हाईवे की होगी मरम्मत

इस परियोजना में 121 किमी लंबे मौजूदा आगरा-ग्वालियर फोरलेन हाईवे की मरम्मत भी शामिल है, जिसे एक साल में पूरा किया जाना है. यहां गौर करने वाली बात यह है नया एक्सप्रेसवे बस 88 किमी का होगा. 

दोनों मार्गों का होगा उपयोग

9/10
दोनों मार्गों का होगा उपयोग

सीधे आगरा जाने वाले वाहन नए एक्सप्रेसवे का प्रयोग करेंगे, जबकि मुरैना और धौलपुर जाने वाले वाहन पुराने फोरलेन मार्ग से गुजर सकेंगे. इस तरह ट्रैफिक बंट जाने से जाम की समस्या भी नहीं होगी.  

Disclaimer

10/10
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;