Agra Best Shopping Places: ताजनगरी में सबसे अच्छी खरीदने की कोई चीज लेना चाहते हैं तो मार्बल शिल्प का सामान आप जरूर खरीदें. इसके साथ ही चमड़े के जूते, बेल्ट, बैग, चप्पल या जैकेट भी खरीद सकते हैं.
ताज का खूबसूरत नजारा देखने के लिए कई सारे लोग आगरा जाते हैं. कुछ लोग वहां की आसपास की चीजों को एक्सप्लोर करके चले जाते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे होते हैं जो ऐसे बाजार को सर्च करते हैं, जहां से वो कम पैसों में अच्छी शॉपिंग कर सके. आगरा में कई ऐसे बाजार हैं, जहां आपको चमड़े के सामान अच्छी और किफायती दरों में मिल जाएंगे. जानते हैं यहां की बेस्ट मार्केट के बारे में..
ताजनगरी आगरा कई तरह के अनूठे शिल्पों के लिए भी पहचानी जाती है. ताजनगरी कारीगरों, कढ़ाई करने वालों, जौहरियों, कालीन निर्माताओं और बुनकरों का ठिकाना है. आगरा कढ़ाई और शिल्पकारी के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. वैसे ज्यादातर प्रमुख शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ताजमहल के पास ही हैं, सदर बाजार, किनारी बाजार और मुनरो रोड इनमें सबसे प्रसिद्ध हैं.
दिल्ली की तरह आगरा में भी सदर बाजार लगता है. आगरा का सदर बाजार खरीदारी के लिए सबसे मशहूर बाजारों में से एक है. सदर बाजार आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास है. यहां से आप हैंडमेड, थ्रेड वर्क और लेटेस्ट डिजाइन वाले कपड़ों की खरीदारी कर सकती हैं. यहां पर सूट की अच्छी कलेक्शन मिलती है. यहां आपको चमड़े का सामान अच्छी कीमतों में मिल जाएगा. यह बाजार मंगलवार को बंद रहता है यह मार्केट सुबह 11:30 से शाम 6 बजे तक खुली रहती है.
यह आगरा का सबसे बड़ा थोक का बाजार है. यह जामा मस्जिद के पास स्थित है और चमड़े और हैंडीक्राफ्ट्स की खरीदारी के लिए सबसे बढ़िया जगह है. आप यहां से मार्बल, ग्लासवेयर, टेक्सटाइल, लेदर, हैंडीक्राफ्ट्स और कई शानदार चीजों की खरीदारी कर सकते हैं. बाजार सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चलता है और मंगलवार को बंद होता है.
यह लोहा मंडी एरिया में स्थित बाजार है जहां सबसे ज्यादा भीड़ देखी जाती है. स्ट्रीट शॉपिंग करने वालों के लिए यह एकदम सही जगह है. आप यहां से रंग-बिरंगी जूतियां, तरह-तरह के बैग्स खरीद सकते हैं. बाजार से लगता राजा की मंडी नाम का ही एक रेलवे स्टेशन है, तो आप ट्रेन पकड़ने से पहले यहां खरीदारी का मजा ले सकते हैं. यह बाजार काफी बड़ा है. यहां आपको सब कुछ मिलेगा...कपड़े, ज्वेलरी, घरेलू सामान, मिठाइयां और भी बहुत कुछ मिल सकता है.
आगरा का सुभाष बाजार एक और लोकप्रिय मार्केट है. यह मार्केट आगरा के किले के पास जामा मस्जिग के पास मौजूद हलवाई गली में लगता है. आप यहां से लेटेस्ट डिजाइन की साड़ी की भी शॉपिंग कर सकती हैं. इसके साथ ही, रेडीमेड कपड़े भी खरीद सकती हैं. यहां आप रेशम के उत्पाद और रेशम की साड़ियों की खरीदारी कर सकते हैं. यह मार्केट सुबह 11 बजे खुलती है और रात को 9 बजे बंद हो जाती है. मंगलवार को यह पूरा मार्केट बंद रहता है.
अगर आपको लगता है कि आगरा में आप सिर्फ पेठा और कपड़े और जूतों की ही शॉपिंग कर सकते हैं, तो आपको एक बार शाह बाजार जाना चाहिए. यह बाजार ताजनगरी के संजय प्लेस बाजार के पास है. ये बाजार खरीदारी के लिए बेहतरीन थोक और खुदरा बाजारों में से एक है. यहां से आप स्मार्टफोन के साथ-साथ अन्य ब्रांडेड मोबाइल फोन भी खरीद सकते हैं.