UP Police Encounter: बलिया में सुपारी किलर गिरफ्तार, बुलंदशहर- मथुरा-आगरा में पुलिस एनकाउंटर में कई बदमाश हुए लंगड़े
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2787563

UP Police Encounter: बलिया में सुपारी किलर गिरफ्तार, बुलंदशहर- मथुरा-आगरा में पुलिस एनकाउंटर में कई बदमाश हुए लंगड़े

UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जोर पकड़ता नजर आ रहा है. इस बीच पुलिस ने बुलंदशहर,मथुरा,प्रतापगढ़ से बलिया तक एनकाउंटर में कई बदमाशों को दबोचा है. 

 

UP Police Encounter
UP Police Encounter

UP Encounter News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को जारी रखते हुए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चला रखा है. लगातार हो रही मुठभेड़ों से साफ है कि योगी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का असर अब ज़मीन पर दिखाई दे रहा है. पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में खौफ का माहौल है. यूपी पुलिस ने बुलंदशहर,मथुरा, बलिया, आगरा में कई अपराधियों को एनकाउंटर में धर दबोचा है. जानिए कहां पर एककाउंटर किए गए.

बुलंदशहर: शातिर गौकश से खुर्जा पुलिस की मुठभेड़
बुलंदशहर में शातिर गौकश से खुर्जा पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर के दौरान गौकश अयूब की टांग में गोली लग गई और वह घायल हो गया. गौकश का दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. 25 मई को सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार में  गौमांस मिला था. अयूब और उसके फरार साथी की गौमांस से लदी कार बताई जा रही है. आरोपी गौकश के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और गौकशी में सहायक उपकरण बरामद किए गए. बुलंदशहर की कोतवाली खुर्जा देहात क्षेत्र स्थित आम के बाग में मुठभेड़ हुई.

प्रतापगढ़ में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़
प्रतापगढ़ में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है.  जगन्नाथपुर नहर पुलिया के पास लालगंज पुलिस और स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह मुठभेड़ हुई. घायल बदमाश की पहचान शाहिद उर्फ पिंकू के रूप में हुई है.  वह प्रतापगढ़, रायबरेली और अमेठी में लूट, चोरी, हत्या का प्रयास समेत 17 मामलों में वांछित था. पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश में टीम उसकी तलाश कर रही थी. चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में 23 वर्षीय शाहिद के पैर में गोली लगी। टीम ने 35 वर्षीय जाकिर को भी गिरफ्तार कर लिया.  तीसरा बदमाश शमीम अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. घायल शाहिद का इलाज सीएचसी लालगंज में चल रहा है. पुलिस ने बदमाशों से दो तमंचे 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। थाना लालगंज में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

बलिया: दवा व्यापारी गोलीकांड में दूसरे आरोपी का एनकांउटर
बलिया में दवा व्यापारी गोलीकांड के दूसरे आरोपी रोहित वर्मा उर्फ सरल की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.  बलिया के एडिशनल एसपी कृपा शंकर ने बताया कि बीती रात 12 बचकर 40 मिनट पर सदर कोतवाली अंतर्गत एससी कॉलेज चौराहे पर मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया. लेकिन पुलिस टीम को देखते ही बदमाश काजीपुरा की तरफ भागने की कोशिश करने लगा और पुलिस पर फायर कर दिया.पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग करने पर बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.  दरसअल दवा व्यवसायी अरुण गुप्ता गोलीकांड में रोहित वर्मा दूसरा मुख्य आरोपी था जो एक सप्ताह पहले  हुए एनकाउंटर के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था जबकि इसका साथी मुकेश कुमार सिंह पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया था. एनकाउंटर में गिरफ्तार रोहित वर्मा के पास से पुलिस ने एक अदद कट्टा ,कारतूस ,कैश और मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. रोहित वर्मा इनामिया बदमाश था जिस पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था.

आगरा में पुलिस की गोली से घायल हुआ सोहेल
थाना प्रभारी वीरेश पाल गिरी मय फोर्स वायु विहार के सामने रोड पर चेकिंग कर रहे थे तभी एक स्कूटी सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह नहीं रुका और तेजी से स्कूटी लेकर भागने लगा. जिसे हम पुलिसकर्मियों के द्वारा पीछा किया तो पैथोली से पहले लिंक मार्ग पर होकर भागने लगा और हड़बड़ा कर गिर गया तथा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया. आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा संयमित फायरिंग की गई जिसमें एक गोली बदमाश सोहेल के बाएं पैर में लगी. उसने पूछने पर अपना नाम सोहेल बताया और यह भी बताया की उसके द्वारा कल एक हर्षित नाम के व्यक्ति की बर्बरता पूर्वक हत्या की गई थी तथा बरामद स्कूटी हत्या में प्रयोग की गई थी. सोहेल को इलाज हेतु एसएन मेडिकल भेजा जा रहा है पूछताछ के बाद इलाज किया जाएगा.

मथुरा: एनकाउंटर में 2 इनामी बदमाश घायल
मथुरा में पुलिस के साथ बदमाशों के एनकाउंटर में 2 इनामी बदमाश घायल हो गए हैं. घायल ईनामी बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ के दौरान बंटी सिंह निवासी पंजाब और सूरज निवासी हरियाणा गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस को बदमाशों के कब्जे से ,22 हजार200 रुपये, तमंचा कारतूस,मोटरसाइकिल बरामद हुई है. कोसीकलां थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

UP Police Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी,गाजियाबाद, मथुरा से हरदोई तक एनकाउंटर, कई बदमाश हुए लंगड़े
 

 

TAGS

Trending news

;