भागो... मेरे वो आ गए! दरवाजा धड़ाधड़ पीटता रहा पति, नई नवेली दुल्हन के कारनामे से गांव में मच गई खलबली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2813251

भागो... मेरे वो आ गए! दरवाजा धड़ाधड़ पीटता रहा पति, नई नवेली दुल्हन के कारनामे से गांव में मच गई खलबली

Moradabad News: मुरादाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जहां पर शादी के कुछ समय बाद ही रिश्तों में ऐसा भूचाल आ गया. जब इसकी वजह सामने आई तो सभी लोग यही सोचने लगे की नई नवेली दुल्हन ने ऐसा कांड कैसे कर दिया. 

 

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Moradabad Latest News/आकाश शर्मा: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से शादी जैसे पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना  सामने आई है. जहां पर  महिला पति से खरीदारी का बहाना बनाकर घर से निकली, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. जैसे ही महिला घर से निकली, संयोगवश पति भी बाइक से निकला और रास्ते में पत्नी को अपने ही दोस्त के साथ बाइक पर जाते हुए देख लिया. इसके बाद जो कुछ हुआ पूरे गांव में सनसनी फैला दी.

कहां का है मामला? 
दरअसल ये मामला मैनाठेर क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. जहां पर एक  युवक की पत्नी का उसके ही दोस्त से प्रेम संबंध हो गया. रविवार को जब महिला घर से खरीदारी के बहाने निकली. कुछ दूर जाने के बाद प्रेमी को फोन करने बुला लिया. इन दोनों को जाते उसके पति ने देख लिया. इसके बाद पति ने बिना देर किए दोनों का पीछा किया और देखा कि दोनों एक होटल में दाखिल हुए हैं.

पति ने काटा बवाल
पति ने तुरंत कुछ परिचितों को बुलाया और होटल पहुंच गया. वहां उसे अपने दोस्त की बाइक खड़ी मिली और होटल रजिस्टर में पत्नी और दोस्त की आईडी देख उसका गुस्सा फूट पड़ा. होटल स्टाफ ने जब कमरा खोलने से मना कर दिया तो पति ने हंगामा शुरू कर दिया. इसी दौरान जब महिला ने दरवाजा खोला, तो सामने पति को देखकर खलबली मच गई. प्रेमी खिड़की से पड़ोस की छत पर कूदकर फरार हो गया, जबकि पत्नी को पति ने पकड़ लिया. 

पुलिस का संभाला पड़ा मोर्चा
मामला बढ़ता देख किसी ने डायल 112 पर सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने की कोशिश की.इसी बीच पत्नी भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई. महिला के प्रेमी की बाइक होटल में ही छूट गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया. पीड़ित पति ने थाने में पूरे मामले की शिकायत दी है. घटना से गांव में सनसनी फैली हुई है.

और पढे़ं: 

माचिस लाकर दो... फिर भाई ने उठाया खौफनाक कदम, वजह जानकर दंग रह गया पूरा गांव!

मेरठ की मुस्कान से भी दो कदम आगे निकली कासगंज की रीना! नौ बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

TAGS

Trending news

;