साहब! हमें बचा लीजिए... शादी के बाद दुल्हन ने मचाया बवाल, थाने पहुंचा दूल्हे समेत पूरा परिवार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2827809

साहब! हमें बचा लीजिए... शादी के बाद दुल्हन ने मचाया बवाल, थाने पहुंचा दूल्हे समेत पूरा परिवार

Aligarh Latest News: अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के बाद दुल्हन ने ऐसा कांड कर दिया कि डर के मारे दूल्हे समेत पूरा परिवार थाने पहुंच गया. जब इसकी वजह सामने आई, तो लोग हैरान रह गए कि नई नवेली दुल्हन ने इतना बवाल क्यों मचाया.

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI

Aligarh Hindi News: एक नई नवेली दुल्हन ने ससुराल पहुंचते ही ऐसा तूफान खड़ा कर दिया कि मामला सीधे थाने तक पहुंच गया. शादी के बाद दुल्हन ने साफ शब्दों में कह दिया कि मैं इस शादी को नहीं मानती, मुझे जबरन ब्याहा गया है. जब इस खुलासे की वजह सामने आई तो पूरा परिवार सदमे में डूब गया. यही नहीं, जब पति ने संबंध बनाने की कोशिश की तो जान से मारने की धमकी दे डाली.

क्या है पूरा मामला?
यह मामला अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र का है. जहां पर एक  युवक की शादी हाल ही में हुई थी. शादी बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई थी. दोनों परिवारों में खुशी का माहौल था, लेकिन जैसे ही दुल्हन ससुराल पहुंची, माहौल पूरी तरह बदल गया.
दुल्हन ने पति से संबंध बनाने पर न केवल इंकार किया, बल्कि मुस्कान और सोनम जैसी किसी घटना का हवाला देकर उसे डराया. उसने कहा कि वह किसी और से प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है. यह सुनकर पति और उसका परिवार हैरान रह गया.

थाने पहुंचा मामला
जब घर में समझाने-बुझाने का कोई असर नहीं हुआ तो दोनों पक्ष  दुल्हन के मायके और ससुराल वाले  रोरावर थाने पहुंचे. वहां ससुराल वालों ने पुलिस से कहा कि साहब! हमें हमारी बहू से बचा लीजिए, वह बेटे को मारने की धमकी दे रही है.  थाने  में कोतवाल ने जब दुल्हन से पूछताछ की तो उसने दो टूक कहा कि उसकी शादी जबरन कराई गई है और वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
फिलहाल पुलिस ने युवती के कथित आशिक को थाने बुलाया है. पुलिस दोनों से बातचीत कर रही है. कोतवाल का कहना है कि दोनों पक्षों से वार्ता के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

और पढे़ं: आते हुए किसी ने देखा तो नहीं...  प्रेमिका से पूछते ही रेस्टोरेंट में मचा कोहराम,  गूंज उठी चीख-पुकार, कई लोग पहुंच गए अस्पताल
 

TAGS

Trending news

;