Dehradun Latest News: देहरादून में रील बनाकर सोशल मीडिया पर मशहूर होने की चाहत स्पाइडर-मैन और टेडी बियर को महंगा पड़ गया. अब माफी मांगते नजर आए रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
Trending Photos
Dehradun Hindi News/मोहम्मद मुज़म्मिल: सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की भूख किस हद तक लोगों को अंधा कर सकती है, इसकी ताजा मिसाल उत्तराखंड के देहरादून में देखने को मिली. यहां विकासनगर इलाके में दो युवकों ने ‘वायरल’ होने के चक्कर में सड़क को स्टंट शो बना डाला. एक युवक स्पाइडर-मैन की पोशाक में महिंद्रा थार की छत पर लेटकर स्टंट करता दिखा, जबकि दूसरा टेडी बियर बने अजीबो-गरीब हरकतें करता नजर आया.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह ये दोनों युवक चलती गाड़ियों पर जानलेवा करतब कर रहे हैं. जहां एक तरफ सड़क पर आम लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त दिखते हैं, वहीं दूसरी ओर ये युवक खुद को ‘हीरो’ समझते हुए न सिर्फ अपनी, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालते दिखे.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई. विकासनगर कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जिन वाहनों से स्टंट किए गए थे, उन्हें भी सीज कर दिया गया है. पुलिस ने इन युवकों पर रैश ड्राइविंग, सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अब माफी मांगते नजर आए 'वायरल हीरो'
जो युवक कल सोशल मीडिया पर हीरो बनने चले थे, आज पुलिस के सामने माफी की मुद्रा में हैं. उनका पछतावा कैमरे पर भी साफ नजर आया, लेकिन कानून अब अपना काम करेगा.पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स और व्यूज़ के लिए ऐसी हरकतें करने से बचें. यह न केवल गैरकानूनी है, बल्कि आपकी और दूसरों की जिंदगी के लिए भी बेहद खतरनाक हो सकता है.
उत्तराखंड पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई यह दिखाती है कि ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के लिए अब कोई माफी नहीं. सड़क सिर्फ सफर के लिए है, स्टंट के लिए नहीं.
और पढे़ं: हैलो! तुम आ जाओ, वो घर पर ही हैं... फिर पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रचा खौफनाक खेल, दहल उठा पूरा गांव