Aligarh Rain Alert: अलीगढ़ में रक्षाबंधन के दिन हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई. तापमान में गिरावट आई और फसलों को भी फायदा हुआ. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है. जानिए आज कैसा रहेगा अलीगढ़ का मौसम
अलीगढ़ में रुकरुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल गया था. काफी इंतजार के बाद अलीगढ़ में जोरदार बारिश हुई. शनिवार को भी आसमान में बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर बरसात होती रही. मौसम विभाग ने आज भी अलीगढ़ में मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है.
अलीगढ़ में आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने आज भी हल्की वर्षा, बिजली के साथ बादल गरजने के आसार जताए हैं.
बीते दिन यानी शनिवार को अलीगढ़ में बारिश हुई और दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रही. कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला भी जारी रहा. बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गरमी से राहत मिली.
शनिवार यानी रक्षाबंधन के दिन मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अलीगढ़ में 20.2 मिमी तक बारिश हुई है.
आज सुबह भी बारिश हुई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अलीगढ़ में आज का मौसम (रविवार) को 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बरसात के कारण 24 घंटे में पारा भी गिर गया. अधिकतम तापमान में 6.6 और न्यूनतम में 3.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
यूपी में रविवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है. जिसमें गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बदायूं, संभल, गौतमबुद्ध नगर, हाथरस, एटा, कासगंज शामिल है.