Aligarh weather update: यूपी में सावन के महीने में मेघ झमाझम बरस रहे हैं. अलीगढ़ में अभी जोरदार बारिश नहीं हुई, बुधवार को लोग उमस के चलते परेशान रहे. आइए जानते हैं आज अलीगढ़ में बारिश होगी या नहीं...
उत्तर प्रदेश में मॉनसून फिर से वापसी के मूड में है. मौसम विभाग ने 24 जुलाई के लिए एक नया और महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है. अलीगढ़ में आज अच्छी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने (वज्रपात) का भी 'हाई वोल्टेज' अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा और बरेली जैसे बड़े जिले शामिल हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि वे बेहद सतर्क रहें और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें.
आज अलीगढ़ में कई इलाके बारिश से तरबतर होंगे. पूरे दिन अलीगढ का पारा 27.1 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज कई जगहों पर बारिश हो होगी.
अलीगढ़ में बादलों की आंखमिचौली जारी रही, कहीं बारिश हुई तो कहीं इंतजार ही रह गया. उमस से लोग परेशान रहे. शाम तक लगता रहा है कि अच्छी बारिश होगी पर नहीं हुई. इस समय दिन में भीषण गर्मी का सिलसिला शुरू हो गया है. राजधानी लखनऊ से लेकर अधिकतर जिलों में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, भारी बारिश मुख्य रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों को प्रभावित कर सकती है. जिन जिलों और उनके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, उनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, और मुरादाबाद शामिल है.
इसके अलावा, एक बड़े भौगोलिक क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. यह अलर्ट मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़,सहारनपुर, शामली, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल,रामपुर, बरेली, बदायूं तथा इनके आसपास के इलाकों के लिए जारी किया गया है.