Aligarh weather update: यूपी में सावन के महीने में कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. कई जिलों में बूंदाबांदी तो है पर इसके साथ गरमी भी परेशान कर रही है. अलीगढ़ में अभी जोरदार बारिश नहीं हुई, गुरुवार को लोग उमस के चलते परेशान रहे. आइए जानते हैं आज अलीगढ़ में बारिश होगी या नहीं...
Aligarh weather update: यूपी में सावन के महीने में मेघ झमाझम बरस रहे हैं. अलीगढ़ में अभी जोरदार बारिश नहीं हुई, गुरुवार को लोग उमस के चलते परेशान रहे. आइए जानते हैं आज अलीगढ़ में बारिश होगी या नहीं...
उत्तर प्रदेश में मानसून अपना रंग दिखाने वाला है. आसमान में 25 जुलाई से काले घने बादलों की आवाजाही दिखाई दे रही है. अच्छी बरसात एक बार फिर देखने को मिल सकती है, भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से फिर मौसम यूटर्न लेने वाला है. इसके चलते पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के मुताबिक 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 30 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के बीच वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. बात करें अलीगढ़ तो आज यहां बारिश हो सकती है.
अलीगढ़ के लोगों को आज उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. हल्की बूंदाबांदी पिछले दो दिनों में हुई पर गर्मी से हाल बुरा रहा. मौसम विभाग के अनुसार, आज झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक बादल छाए रहने, बादल गरजने और बिजली चमकने का पूर्वानुमान किया है.
आज दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. रात में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि अभी आसमान में धूप अपना डेरा डाले हुए है. उत्तर-पश्चिम से 8 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल सकती है.
गुरुवार को मौसम ने करवट ली. सुबह जहां हल्की ठंडी हवा चलने से लोगों को कुछ राहत महसूस हुई, वहीं दोपहर को अचानक हुई बूंदाबांदी ने उमस बढ़ा दी. तेज धूप के बीच कुछ इलाकों में हुई बूंदाबांदी से तापमान में खास गिरावट नहीं आई. उलटे नमी बढ़ने से वातावरण चिपचिपा हो गया.
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश के दोनों संभागों में बौछारें पड़ने का अनुमान हैं. पश्चिमी यूपी में आज कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. यहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का अनुमान है. संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
आज ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी और गाजीपुर में सभी स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट है.
शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत का मौसम पूर्वानुमान इस प्रकार है. तापमान कितना रह सकता है- अधिकतम: 35°C न्यूनतम: 28°C लगभग: 45°C
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.