Aligarh Rain Alert: रक्षाबंधन पर और एक दिन पहले अलीगढ़ में मौसम का मिजाज बदला रहा. जिले में अच्छी बारिश हुई. लेकिन राखी के बाद सूरज लगातार तेवर दिखा रहा है. लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. आइए जानते हैं आजअलीगढ़ वालों के लिए दिन कैसा रहने वाला है.
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश दर्ज की जा रही है. यूपी में 48 घंटे के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. आज यानी 13 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है.
अलीगढ़ एकदम से लगातार बारिश नहीं हो रही है. राखी वाले दिन खूब जमकर बरसात हुई. 12 अगस्त को गर्मी ने बुरा हाल कर दिया. कभी बादल तो कभी धूप नजर आई.
आज दिन में बादल छाए रहने और 10% बारिश की संभावना है. आर्द्रता 78% है. हवा दक्षिण-पश्चिम से 6 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. यूवी इंडेक्स 7 है.
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मेरठ, शामली और सहारनपुर में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. आगरा, अलीगढ़, मथुरा और आस-पास के इलाकों में तेज बौछारें पड़ने का अनुमान है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
अलीगढ़ में आज का मौसम (बुधवार) को 35.7 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 28°C के आसपास रहेगा. पूरे दिन अलीगढ़ का पारा 29.9 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.
13 और 14 अगस्त को सर्वाधिक तीव्र वर्षा गतिविधियों के कारण उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों मौसम संभागों में भारी से बहुत भारी वर्षा, मेघगर्जन एवं वज्रपात की संभावना है. इन दिनों के लिए प्रदेश के दोनों मौसम संभागों के कुछ जनपदों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.