Aligarh News: कांवड़ यात्रा को लेकर दुकानदारों को करना होगा ये काम, खाद्य सुरक्षा विभाग ने जारी किया फरमान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2832460

Aligarh News: कांवड़ यात्रा को लेकर दुकानदारों को करना होगा ये काम, खाद्य सुरक्षा विभाग ने जारी किया फरमान

Aligarh News: कांवड़ यात्रा को लेकर अलीगढ़ में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. विभाग की ओर से कांवड़ मार्ग पर स्थित सभी खाद्य कारोबारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

Aligarh news
Aligarh news

मनीष शर्मा/अलीगढ़: सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से होने वाली है लेकिन जिन कांवड़ियों को लंबी दूरी तय करनी है वो कांवड़ लेकर निकल चुके हैं. पवित्र कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र जनपद अलीगढ़ में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. विभाग की ओर से कांवड़ मार्ग पर स्थित सभी खाद्य कारोबारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

दुकानों पर लगाना होगा बारकोड और रेट लिस्ट
सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय दीनानाथ यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ मार्ग पर स्थित सभी खाद्य प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर स्कैनर बारकोड, मेनू सूची, और रेट लिस्ट को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें. इसके साथ ही प्रतिष्ठान का पंजीकरण या लाइसेंस भी चस्पा करना अनिवार्य होगा.

लागू किया गया फीडबैक सिस्टम
खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा एक कंज्यूमर फीडबैक सिस्टम भी लागू किया गया है, जहां आमजन खाद्य सामग्री की गुणवत्ता से संबंधित अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर सकेंगे. ये फीडबैक सीधे विभाग तक पहुंचेगा, जिस पर आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी. ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा सके और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल रोक लगाई जा सके.

खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिए निर्देश
खाद्य सुरक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि सभी व्यापारी दुकानों के आगे बारकोड, दुकानों का रजिस्ट्रेशन, मेनू लिस्ट और रेट लिस्ट जैसी जानकारियां लिखें ताकि किसी की धार्मिक भावना आहत न हो. सावन के महीने बड़ी संख्या में कांवड़िये आएंगे.ऐसे में दुकानों पर लिखी जानकारी होने से कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को यह जानकारी हो सकेगी कि वे जिस दुकान पर भोजन कर रहे हैं, वह किसकी है.

यह भी पढ़ें - लग गया वेलकम बोर्ड! गंगा एक्सप्रेसवे के चालू होने पर आई बड़ी खुशखबरी, इन 12 जिलों के 518 गांव की बल्ले-बल्ले

 

 

TAGS

Trending news

;