UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जोर पकड़ता नजर आ रहा है. इस बीच पुलिस ने गाजियाबाद, मथुरा,अलीगढ़ में कई जगहों पर बदमाशों को धर दबोचा.
Trending Photos
UP Encounter News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को जारी रखते हुए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चला रखा है. पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में खौफ का माहौल है.लगातार हो रही मुठभेड़ों से साफ है कि योगी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का असर अब ज़मीन पर दिखाई दे रहा है. यूपी पुलिस ने अलीगढ़, मथुरा, झांसी,गाजियाबाद में कई अपराधियों को एनकाउंटर में धर दबोचा है. जानिए कहां पर एनकाउंटर किए गए.
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: वेव सिटी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत नाहल मसूरी इलाके में वेव सिटी पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया, "12 जून, 2025 की रात करीब 12:20 बजे वरिष्ठ अधिकारियों ने नाहल में कांस्टेबल सौरभ की हत्या के मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें बनाई थीं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर अनिल राजपूत की टीम ने वेव सिटी पुलिस टीम के साथ मिलकर एक चेकपॉइंट बनाया और गहन जांच की. जैसे ही पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ी, संदिग्ध ने गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे आरोपी के पैर में गोली लग गई.
मथुरा में मुठभेड़ में 20 हजार का ईनामी गिरफ्तार
मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई. पकड़ा गया बदमाश योगेंद्र उर्फ लीलू पहलवान निवासी फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है. बदमाश पर 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित है. आरोपी के कब्जे से तमंचा, मोटरसाइकिल बरामद की गई है. ईनामी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. थाना हाईवे पुलिस और स्वाट टीम ने कार्रवाई की है. पकड़ा गया बदमाश एटीएम में टप्पेबाजी करता है.
पुलिस एनकाउंटर में चार बदमाश गिरफ्तार
अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज पर बुधवार रात बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने चार बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने उनके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाशों में से एक टप्पल के गांव नूरपुर का मुस्तकीम उर्फ मोलम दूसरा आजाद निवासी पलवल है. दोनों बदमाश पर इनाम घोषित है. आजाद पर मथुरा के रिफइनरी थाना से 25 हजार का इनाम है, जबकि मुस्तकीम अलीगढ़ से 25 हजार का इनामी है. इस पर मथुरा रिफाइनरी थाना से 20 हजार का इनाम है. पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है. बदमाशों के पैरों में घुटने के नीचे गोली लगी है. ATM स्वैप करके बदमाश लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.
आगरा में पुलिस की चोरों से मुठभेड़
फतेहपुर सिकरी पुलिस की चोरी की घटनाओं में बांछित चोरों से मुठभेड़ हुई. किसानों के खेतों में लगे इंजन पंपसेटों की चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया. चोर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की.जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से अवैध तमंचा,पंप के पार्ट्स सहित ऑल्टो कार बरामद की गई. पैर में गोली लगने से घायल हुए कार चोर केशव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना फतेहपुर सीकरी के उंदेरा नहरपुल के पास का मामला.
कानपुर-पुलिस की रेप के आरोपी से हुई मुठभेड़
कानपुर में पुलिस की रेप के आरोपी से मुठभेड़ हुई. 6 साल की बच्ची के साथ रेप करने वाले वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. मासूम से रेप करने वाले का पुलिस का पुलिस ने किया एनकाउंटर. एनकाउंट के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी. मासूम से रेप करने वाला आरोपी कल्लू उर्फ शिवम 24 घंटे से चल रहा था फरार. आरोपी के पास से 315 बोर के देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ है.