ये लो तमंचा...शादी के 12 साल बाद तीन बच्‍चों की मां ने प्रेमी से करवाई पति की हत्‍या, अलीगढ़ की बीना ने मुस्‍कान को भी पीछे छोड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2836208

ये लो तमंचा...शादी के 12 साल बाद तीन बच्‍चों की मां ने प्रेमी से करवाई पति की हत्‍या, अलीगढ़ की बीना ने मुस्‍कान को भी पीछे छोड़ा

Aligarh News: अलीगढ़ में महिला को शादी के चार साल बाद ही गांव के ही रहने वाले युवक से प्रेम हो गया. तीन बच्‍चों की मां ने प्रेमी को पाने के लिए पति को ही रास्‍ते से हटाने की योजना बना डाली.  

सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है

Aligarh News: अलीगढ़ में मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड जैसी घटना सामने आई है. यहां बरला क्षेत्र में एक पत्‍नी ने अपने प्रेमी के साथ म‍िलकर अपने ही पति की गोली मारकर हत्‍या करवा दी. इतना ही नहीं प्रेमिका के पति की हत्‍या के बाद प्रेमी तमंचा लेकर थाने पहुंच गया. तमंचा लिए युवक को देकर थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.   

शादी के 12 साल बाद पति की हत्‍या करवा डाली
दरअसल, यह पूरा मामला बरला थाना क्षेत्र के कोठी मोहल्‍ले का है. बताया गया कि बीना की शादी 12 साल पहले सुरेश के साथ हुई थी. बीना और सुरेश के तीन बच्‍चे भी हैं. आरोप है कि बीना का करीब 8 साल से गांव के ही रहने वाले मनोज कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा है. बीना का पति सुरेश दिल्‍ली में गार्ड की नौकरी करता है. पति के दिल्‍ली में रहने के चलते मनोज का बीना के घर आना-जाना लगा रहता था. 

बच्‍चों को सुला प्रेमी को बुला लेती थी घर
आरोप है कि बीना तीनों बच्‍चों को खाने में नींद की गोली दे देती थी. इसके बाद मुकेश को घर में बुला लेती थी. बीना और मुकेश को कई बार घर वालों ने रंगे हाथ पकड़ा, लेकिन दोनों का रिश्‍ता खत्‍म नहीं हुआ. बताया गया कि बीना ने पहले पति सुरेश की गला दबाकर हत्‍या करने की योजना बनाई. हालांकि यह योजना सफल नहीं रही. इसके बाद बीना ने अपने प्रेमी मुकेश को तमंचा दिलवाया और पति की हत्‍या की साजिश रच डाली. 

हत्‍या कर तमंचा लेकर थाने पहुंचा युवक 
बीते दिन बीना अपने प्रेमी को घर बुलाया और पति की गोली मरवाकर हत्‍या कर दी. हत्‍या के बाद प्रेमी तमंचा लेकर थाने पहुंच गया. मुकेश को तमंचा लेकर देखने के बाद थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम को भेज दिया है. और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें :  तुरंत बारात लेकर निकलो.. मंडप में दुल्हन ने दूल्हे को लगाई फटकार, दहाड़ सुन कांप उठे नाचते-गाते बाराती!

यह भी पढ़ें :  Hathras News: अचानक धड़ाम से गिरा फॉलोअर, 20 मिनट तक नहीं आए डॉक्टर साहब, पल भर में ही हो गई मौत

TAGS

Trending news

;