Aligarh News: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात अलीगढ़ में भी सामने आई है. यहां एक महिला का शादी से पहले ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग था. शादी के बाद प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया.
Trending Photos
Aligarh News: यूपी में आए दिन प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. पिछले दिनों इंदौर की सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी. इस घटना ने देशभर को झकझोर दिया था. इंटरनेट पर हर तरफ सोनम की चर्चा होने लगी. अब अलीगढ़ की एक महिला पर पति की हत्या कराने का आरोप लगा है. खास बात यह है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया.
अलीगढ़ में राजा रघुवंशी जैसी घटना
ताजा मामला अलीगढ़ के गंगीरी थाना क्षेत्र के नगला हिमाचल गांव का है. नगला हिमाचल गांव के रहने वाले ऋषि कुमार ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. ऋषि की पत्नी ललिता घर में ही रहती थी. बताया गया कि ललिता का ऋषि के चचेरे भाई नीरज उर्फ नीरेश से अवैध संबंध था. ललिता का नीरज से अफेयर की जानकारी ऋषि को भी हो गई. बताया गया कि नीरज और ललिता का संबंध ऋषि से शादी होने से पहले से ही था.
अवैध संबंध का पता चलने पर होने लगी लड़ाई
इसके बाद अक्सर ऋषि और ललिता के बीच लड़ाई होने लगी. आए दिन दोनों में मारपीट भी हो जाती. इसी बीच ललिता ने देवर नीरज के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया. 17 जून की रात नीरज ने शराब पिलाने के बहाने ऋषि को ले गया और 18 जून की सुबह ऋषि की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ऋषि का शव मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की.
भाभी के कहने पर चचेरे भाई की हत्या की
एसपी ग्रामीण अमृत जैन का कहना है कि तीन टीमों का गठन किया गया था. जांच में पता चला कि ऋषि की पत्नी का चचेरे देवर नीरज से अवैध संबंध चल रहा है. पूछताछ में पता चला कि नीरज ने ही भाभी ललिता के कहने पर ऋषि की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने ऋषि की पत्नी ललिता और चचेरे भाई नीरज को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें : अगर निकाह करना है तो डीजे नहीं बजेगा... यूपी के गांव में लिया गया अनोखा फैसला, हैरान कर देगी इसके पीछे की वजह!
यह भी पढ़ें : Aligarh News: अलीगढ़ के केमिकल फैक्ट्री में धमाका, हवा में उड़कर गिरे ड्रम, आधी रात को गूंज सुनकर सहमे लोग