Ayodhya Cricket Stadium: अयोध्या में 55 करोड़ की लागत से बन रहे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का काम अंतिम चरण में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में पहला बड़ा आयोजन अक्टूबर में हो सकता है.
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना के अनुसार, स्टेडियम का करीब 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. फिलहाल पिछले हिस्से की फिनिशिंग और बाहरी परिधि के मार्ग को व्यवस्थित करने का कार्य जारी है, जो लगभग डेढ़ से दो माह में पूरा हो जाएगा.
मैदान पूरी तरह से खेल के लिए तैयार है और अक्टूबर में यहां अयोध्या प्रीमियर लीग आयोजित होने की संभावना है. जिला क्रिकेट संघ के सचिव उमेर अहमद ने इसके लिए मैदान आरक्षित कराने की पहल भी की है. अधिकारियों का प्रयास है कि अक्टूबर तक सभी शेष कार्य पूरे कर लिए जाएं, ताकि निदेशालय की स्वीकृति के बाद इसे औपचारिक रूप से हस्तांतरित किया जा सके.
करीब 55 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अत्याधुनिक स्टेडियम में पांच पिचें तैयार की गई हैं. पिचों की देखभाल के लिए रोलर और अन्य उपकरण उपलब्ध हैं. मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों ओर विशेष पवेलियन, खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम और पूरे परिसर में कुल 24 कक्ष बनाए गए हैं.
लगभग 15 हजार दर्शकों की क्षमता वाली दर्शक दीर्घा तैयार हो चुकी है, जिसमें वीआईपी चेयर पवेलियन सहित करीब 2500 कुर्सियां लगाई गई हैं.दर्शकों की सुविधा के लिए चारों दिशाओं में प्रवेश और निकास के गेट भी स्थापित किए गए हैं.
इस परियोजना की नींव वर्ष 2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने रखी थी, लेकिन सरकारों के बदलते प्राथमिकताओं के कारण काम वर्षों तक अटका रहा. मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे प्राथमिकता देते हुए क्रीड़ा संकुल के अधूरे कार्य पूरे कराने के लिए लगभग 48 करोड़ रुपये का बजट जारी किया, जिसके तहत क्रिकेट स्टेडियम का काम तेज़ी से पूरा किया जा रहा है.
हालांकि मैदान के आकार को लेकर खिलाड़ियों के बीच चर्चा भी चल रही है. स्थानीय क्रिकेटरों का मानना है कि पवेलियन से करीब 10 मीटर का खाली क्षेत्र छोड़ने के बाद बाउंड्री बनाने पर मैदान अपेक्षाकृत छोटा हो जाएगा. इससे प्वाइंट, गली, थर्डमैन और फाइन लेग की ओर की दूरी सीमित रह सकती है. फिर भी, खिलाड़ी मानते हैं कि यह स्टेडियम रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और बीसीसीआई की अन्य घरेलू प्रतियोगिताओं के लिए आदर्श साबित हो सकता है.
अयोध्या में इस स्टेडियम का उद्घाटन न केवल स्थानीय खिलाड़ियों के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक पल होगा. इसके तैयार होने के साथ ही शहर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों के नए केंद्र के रूप में उभरने की राह पर है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.