Ayodhya Rain Alert: उत्तर प्रदेश में बारिश का रौद्र रूप देखने को लगातार मिल रहा है. गंगा, घाघरा, गोमती, यमुना, सोन, केन, चंबल, बेतवा, गंडक, रामगंगा, सरयू उफान पर है. जिसके कारण बारिश और बाढ़ ने जनजीवन काफी अधिक प्रभावित किया किया. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा सोमवार को अयोध्या का मौसम..
यूपी में रविवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है. जिसमें लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बदायूं, संभल, गौतमबुद्ध नगर, हाथरस, एटा और कासगंज शामिल है.
मौसम विभाग ने अनुसार, सोमवार को जिलों में कहीं-कहीं बारिस होने की संभावना बताई गई है. वहीं पूर्वी यूपी जैसे वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, मऊ, कुशीनगर और संत कबीर नगर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है. जबकि पश्चिमी यूपी में मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद और बरेली जिले बारिस की कम संभावना बताई गई है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अयोध्या में आज यानी रविवार को अधिकतम पारा 35°डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26° डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम आर्द्रता 90 फीसदी दर्ज की गई जबकि न्यूनतम आर्द्रता 70 फीसदी रही.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम की स्थित 11 अगस्त तक शहर में कुछ ऐसी ही बनी रहेगी. हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. बीच-बीच में धूप भी निकलेगी. वहीं अधिकतम पारा 35°डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 27° डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम आर्द्रता 90 फीसदी दर्ज की गई जबकि न्यूनतम आर्द्रता 70 फीसदी रही.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें.