Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2879508
photoDetails0hindi

Ayodhya Rain Alert: यूपी में अगले 4 दिन बारिश का कहर, जानें कैसा रहेगा रामनगरी का मौसम

Ayodhya Rain Alert: उत्तर प्रदेश में आसमान से आफत बरस रही है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 13 और 14 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में, जबकि पूर्वी यूपी के लगभग सभी जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा रामनगरी का मौसम...

नदियां उफान पर

1/5
नदियां उफान पर

सरयू, गंगा, घाघरा, गोमती, यमुना, सोन, केन, चंबल, बेतवा, गंडक और रामगंगा नदियां उफान पर हैं. कई जिलों में बाढ़ का पानी गांवों और खेतों में भर गया है. सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं – वाराणसी, मीरजापुर, चंदौली, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाज़ीपुर, जालौन, महोबा, ललितपुर और कानपुर देहात.

रामनगरी का 13 अगस्त का मौसम

2/5
रामनगरी का 13 अगस्त का मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम की स्थित 13 अगस्त तक शहर में कुछ ऐसी ही बनी रहेगी. हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. वहीं अधिकतम पारा 30° डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25° डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम आर्द्रता सोमवार की तरह ही बनी रहेगी. 

14 अगस्त को भारी बारिश

3/5
14 अगस्त को भारी बारिश

वहीं 14 अगस्त को भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. वहीं अधिकतम पारा 33°  डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26° डिग्री सेल्सियस रहने की संभावाना है. अधिकतम आर्द्रता 90 फीसदी दर्ज की गई जबकि न्यूनतम आर्द्रता 70 फीसदी रही. 

 

एक-दो बार बारिश की संभावना

4/5
एक-दो बार बारिश की संभावना

15 अगस्त को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, एक-दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं . वहीं अधिकतम पारा 34°डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26° डिग्री सेल्सियस रहने की संभावाना है. अधिकतम आर्द्रता 90 फीसदी दर्ज की गई जबकि न्यूनतम आर्द्रता 70 फीसदी रही. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि नदी किनारे या बाढ़ग्रस्त इलाकों में न जाएं, बिजली गिरने के दौरान खुले में खड़े न रहें और बच्चों को पानी भरे इलाकों में जाने से रोकें. 

Disclaimer

5/5
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;