Ayodhya Weather Today: यूपी में इन दिनों मॉनसून जबरदस्त तरीके से सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 31 जुलाई को कई जिलों में बारिश भी हुई, वहीं अयोध्या में भी रुक-रुक कर बारिश हुई. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा रामनगरी में 1 अगस्त का मौसम...
गुरुवार को कानपुर, चित्रकूट, उन्नाव, कन्नौज, फतेहपुर, बांदा, अलीगढ़, हरदोई और बिजनौर में भी मध्यम से भारी बारिश हुई. आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम के मिजाज को देखते हुए गैर-जरूरी बाहर निकलने से बचें. घरों में ही सुरक्षित रहें और आकाशीय बिजली से बचाव के लिए निर्देशों का पालन करें.
बीते कई दिनों से बदले मौसम के चलते अयोध्या में पारा गिरा है. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है. यानी बारिश के चलते आज लोगों को उमस भरी गर्मी की मार से राहत मिलेगी.
गुरुवार को भी रुक-रुक कर बारिश हुई. वहीं अधिकतम तापमान 32°C रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम पारा 25°C रहने की संभावना है. अधिकतम नमी का प्रतिशत 90 और न्यूनतम 70 फीसदी रहने का अनुमान है.
शुक्रवार को यानी 1 अगस्त को अधिकतम तापमान 35°C रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम पारा 25°C रहने की संभावना है. अधिकतम नमी का प्रतिशत अधिकतम नमी का प्रतिशत 90 और न्यूनतम 70 फीसदी रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे दिन पर आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.