Ayodhya Weather Today: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या इन दिनों भक्ति और मौसम के मिलन से सराबोर है. मंगलवार की शाम को जब आसमान से झमाझम बारिश बरसी, तो हर गली, हर मंदिर और हर मन भीग उठा. वहीं बुधवार को अयोध्या में रुक-रुक कर बारिश हुई. आइए जानते हैं कैसा रहेगा 31 जुलाई का मौसम...
बीते कई दिनों से बदले मौसम के चलते अयोध्या में पारा गिरा है. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है. यानी बारिश के चलते आज लोगों को उमस भरी गर्मी की मार से राहत मिलेगी.
अयोध्या में मंगलवार शाम झमाझम बारिश हुई, और पूरा शहर जैसे किसी आध्यात्मिक उत्सव में डूब गया. कांवरियों की टोली, मंदिरों से गूंजते भजन और रिमझिम बूंदों की ताल सावन की सच्ची अनुभूति यहीं है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान देखें तो बुधवार यानी आज शहर में तेज बारिश की संभावना है. अयोध्या में आज अधिकतम तापमान 33°C रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम पारा 26°C रहने की संभावना है. अधिकतम नमी का प्रतिशत 90 और न्यूनतम 70 फीसदी रहने का अनुमान है.
गुरुवार को भी रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. लेकिन बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है. वहीं अधिकतम तापमान 32°C रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम पारा 25°C रहने की संभावना है. अधिकतम नमी का प्रतिशत 90 और न्यूनतम 70 फीसदी रहने का अनुमान है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.