Ayodhya News: अयोध्या वालों के लिए अच्छी खबर है. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में अयोध्या मंडल को 4000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा मिला है. जिससे पूरे शहर का नक्शा ही बदल जाएगा. आइए जानते हैं 4000 हजार करोड़ में कौन-कौन से कार्य किया जाएगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मंडल के लिए 4000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. इस बजट में ओवरब्रिज, पुल, शहरी व ग्रामीण सड़कों का निर्माण और पर्यटन को बढ़ावा देने वाली योजनाएं शामिल हैं.
विकास परियोजनाओं में तीन नए ओवरब्रिज और कई छोटे-बड़े पुलों के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है. यह पहल अयोध्या के यातायात को सुगम बनाएगी और तीर्थयात्रियों को राहत देगी. खासकर राममंदिर क्षेत्र और आसपास के इलाकों में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने में यह योजना मददगार साबित होगी.
ग्रामीण व शहरी इलाकों में नई सड़कें बनाने और पुरानी सड़कों के उन्नयन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. लोक निर्माण विभाग (PWD) को इस कार्य की जिम्मेदारी दी गई है. इससे अयोध्या के दूर-दराज़ के गांवों का मुख्य शहर से जुड़ाव बेहतर होगा.
अयोध्या में पर्यटन विकास के लिए छह नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. इनसे अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और मजबूती मिलेगी. राममंदिर के अलावा अन्य ऐतिहासिक स्थलों को विकसित किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को धार्मिक ही नहीं, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक अनुभव भी मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि अब नगर निगम व पालिकाओं की योजनाएं केवल महापौर या अध्यक्ष के प्रस्तावों पर नहीं, बल्कि सांसद और विधायकों की भागीदारी से ही पूरी होंगी.
इस उच्चस्तरीय बैठक में अयोध्या के सभी प्रमुख विधायक उपस्थित रहे. गोसाईंगंज से अभय सिंह, रुदौली से रामचंद्र यादव, बीकापुर से डॉ. अमित सिंह चौहान और मिल्कीपुर से चंद्रभानु पासवान ने इसमें भाग लिया.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.