Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2766037
photoDetails0hindi

जाम की टेंशन खत्म! पूर्वांचल में बनेगा नया रिंग रोड, इन 27 गांवों के किसानों की बल्ले-बल्ले

यूपी के आजमगढ़ जिले को जाम के झाम से ज्यादा समय तक परेशान नहीं होना पड़ेगा. रिंग रोड के निर्माण को लेकर राहतभरी खबर सामने आई है. रिंग रोड निर्माण को शासन ने हरी झंडी दिखा दी है. 27 गांवों की जमीन खरीदी जाएगी. यानी इन गांवों के किसानों की लॉटरी लगने वाली है.

कहां बनेगा रिंग रोड?

1/7
कहां बनेगा रिंग रोड?

यह रिंग रोड वाराणसी-लुंबिनी एनएच-233 के सेमरहा रानी की सराय गांव के पास से शुरू होकर बैठौली बाईपास होते हुए प्रयागराज-दोहरीघाट-गोरखपुर मार्ग पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास उकरौड़ा के पास जाकर मिलेगा. इसकी कुल लंबाई 15.7 किलोमीटर है.

 

जाम से दिलाएगा छुटकारा

2/7
जाम से दिलाएगा छुटकारा

जिले के चारों ओर बनने वाला रिंग रोड शहर को जाम के झाम से बचाएगा. इसको लेकर लंबे समय से कवायद की जा रही है जो अब रंग लाती हुई दिखाई दे रही है. 15.7 किलोमीटर लंबे इस रिंग रोड को शासन ने मंजूरी दे दी है. 

तैयार होगा डीपीआर

3/7
तैयार होगा डीपीआर

रिंग रोड निर्माण को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. NHAI इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट यानी डीपीआर तैयार करने में जुट गया है.

27 गांवों की ली जाएगी जमीन

4/7
27 गांवों की ली जाएगी जमीन

रिंग रोड को बनाने के लिए कुल 27 गांवों की जमीन खरीदी जाएगी.  इन 27 गांवों के किसानों की 91.3991 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इन गांवों का सर्वे किया है.

कौन-कौन से गांव

5/7
कौन-कौन से गांव

जिन गांवों की जमीन ली जानी है उनमें हेंगापुर, बजहूद्दीनपुर, बिहरोजपुर, छित्तमपुर, बैठौली, शाहगढ़, दौलतपुर, बद्दोपुर, अईनिया, लोहरैया, शेखपुरा, कोठरा, आहोपट्टी, चंदौका और उकरौड़ा शामिल हैं.

 

ये गांव भी शामिल

6/7
ये गांव भी शामिल

इसके अलावा सेमरहा, खैरपुर जगजीवन, मोलनापुर माफी, ऊंचा गांव, तमौली, जिरिकपुर, अबू सईदपुर, सरायशादी, गौरडीह आइमा, गौरडीह खालसा, बेलनाडीह, चकदुबे गांव में भी जमीन अधिग्रहण होगा.

 

7/7
;