गिरा तो दोबारा नहीं उठा! हंसी-खुशी स्कूल गए मासूम ने गेट पर तोड़ा दम, नजारा देख हर कोई रह गया दंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2823394

गिरा तो दोबारा नहीं उठा! हंसी-खुशी स्कूल गए मासूम ने गेट पर तोड़ा दम, नजारा देख हर कोई रह गया दंग

Barabanki News: यूपी के बाराबंकी जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कूल गए बच्चे ने गेट पर ही दम तोड़ दिया. इस नजारे को जिसने देखा वह सन्न रह गया.

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल खुल चुके हैं. स्कूल खुलने की खुशी लेकर पहले दिन एक सातवीं का छात्र स्कूल पहुंचा लेकिन इससे गेट के पास ही उसने दुनिया को अलविदा कह दिया. मासूम की अचानक हुई मौत से परिजनों में मातम पसरा है.

जानिए क्या है पूरा मामला
गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों में स्कूल खुलने की खुशी है. मंगलवार सुबह जब शहर के सेंट एंथोनी स्कूल, बाराबंकी में बच्चे नए सत्र की शुरुआत के लिए पहुंचे, तभी स्कूल गेट के पास एक दिल दहला देने वाली घटना घट गई. सातवीं कक्षा के छात्र अखिल प्रताप सिंह (12) ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस नजारे को देख हर कोई दंग रह गया.

स्कूल के गेट पर गिरा, गई जान
देवा कोतवाली क्षेत्र के घेरी बिशुनपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र प्रताप सिंह का बेटा अखिल, अपने पिता के साथ कार से स्कूल पहुंचा था. गाड़ी से उतरकर जैसे ही उसने कंधे पर बैग टांगा और स्कूल गेट की ओर बढ़ा, वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा. अखिल को तुरंत पास के अवध चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख उसे लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही अखिल ने दम तोड़ दिया.

डॉक्टर भी मौत से हैरान
 डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार इस असामयिक मौत से सदमे में है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है और पिता ने बताया कि अखिल पूरी तरह स्वस्थ था, न कोई बीमारी, न दवाएं चल रही थीं. डॉक्टर भी बच्चे की अचानक हुई मौत से हैरान हैं. इस हृदयविदारक घटना के बाद स्कूल में शोक की लहर है. स्कूल प्रबंधन व स्टाफ ने गहरा दुख व्यक्त किया है. परिजनों ने दोपहर में ही बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया.

TAGS

Trending news

;