Bareilly News: बरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी की तय तारीख पर युवती सजकर बैठी रही. लेकिन लड़का बारात लेकर नहीं पहुंचा. इससे लड़की के सपनों के साथ-साथ शादी की सारी तैयारियों पर भी पानी फिर गया.
- अजय कश्यप/बरेली: यूपी के बरेली जिले में एक दुल्हन सोलह श्रृंगार किये अपने घर पर बारात का इन्तजार करती रही लेकिन पूरे दिन इन्तजार करने बाद उसके हाथ सिर्फ निराशा आई, घर के बारात के स्वागत की सारी तैयारी धरी की धरी रह गईं. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
- क्या है पूरा मामला
बरेली के थाना नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव ईंद जागीर की रहने वाली नूरी और हरहरपुर मटकली निवासी सलमान के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 28 जून को सलमान नूरी को अपने साथ भगा ले गया था. नूरी के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस दबाव में आई तो सलमान के घरवालों ने 29 जून को नूरी को लेकर थाने में हाजिर किया.
- पंचायत में हुआ निकाह का फैसला
गांव में पंचायत बैठी, जिसमें दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए. पंचायत ने फैसला सुनाया कि 2 जुलाई को दोनों का निकाह होगा. इसके बाद लड़की के घर पर शादी की तैयारियां शुरू हो गईं. पकवान बनने लगे, मेहमान आने लगे, और नूरी दुल्हन की तरह सजकर दूल्हे का इंतजार करती रही. लेकिन सलमान बारात लेकर नहीं पहुंचा.
- बारात नहीं आई तो थाने पहुंची दुल्हन
जब नूरी को यह एहसास हुआ कि सलमान अब बारात लेकर नहीं आएगा, तो उसने देर शाम तक इंतजार किया. जब कोई खबर नहीं मिली तो वह दुल्हन के जोड़े में ही थाने पहुंच गई. उसके हाथों में मेहंदी लगी थी और चेहरे पर मायूसी. थाने में बैठकर वह बार-बार यही कहती रही कि निकाह चाहिए, वरना सलमान को जेल भेजो. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
- यह भी पढ़ें - साहब! मेरा पति दूसरी लड़की को भगा ले गया है..पुलिस के पास पहुंची पत्नी ने फूट-फूटकर सुनाई दर्दभरी कहानी
- सुनो, पासपोर्ट बनवाने जा रहा हूं..साली को ले भागा 3 बच्चों का बाप, पत्नी बोली- अभी वक्त है लौट आओ वरना....
-