Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2850450
photoDetails0hindi

यूपी की सबसे लंबी नहर, 100 सालों से इतने जिलों की करती है सिंचाई, जानें कब हुआ था निर्माण?

यूपी देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. यहां कई नदी और नहरें बहती हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश की सबसे लंबी नहर कौन-सी है और इसका निर्माण कब हुआ?

1/7

Longest Canal of UP: उत्तर प्रदेश न सिर्फ देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, बल्कि यह कृषि प्रधान राज्य भी है. यह 240,928 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जो पूरे भारत का 7.33 फीसदी है.

खेतों की सिंचाई

2/7
खेतों की सिंचाई

यहां देश में सबसे ज्यादा गेहूं और गन्ना उत्पादन किया जाता है. ऐसे में प्रदेश में नहर से खेतों की सिंचाई का काम किया जाता है. यहां 25 फीसदी कृषि की सिंचाई नहरों पर निर्भर है.

सबसे लंबी नहर

3/7
सबसे लंबी नहर

नदियों को पानी से नहरें निकाली जाती है, जिसका इस्तेमाल कृषि में सिंचाई के लिए होता है. अब अगर यूपी की सबसे लंबी नहर की बात करें तो शारदा नहर प्रदेश की सबसे लंबी नहर है. 

नहर की लंबाई

4/7
नहर की लंबाई

मुख्य शारदा नहर की लंबाई 44.3 किमी है, लेकिन इसकी सभी शाखाओं को मिलाकर इसकी लंबाई 938 किमी है. रिपोर्ट्स की माने तो इस नहर का निर्माण ब्रिटिश राज में 1920 में शुरू हुआ था.

कब हुआ था निर्माण?

5/7
कब हुआ था निर्माण?

1928 तक शारदा नहर का निर्माण कार्य पूरा हुआ था. यह नहर मुख्य रूप से पीलीभीत जिले में है. इससे बरेली, शाहजहांपुर लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, उन्नाव, प्रयागराज को पानी मिलता है.

कहां निकलती है ये नहर?

6/7
कहां निकलती है ये नहर?

इसके अलावा शारदा नहर से ही प्रतापगढ़, जौनपुर समेत करीब 15 जिलों को पानी मिलता है. शारदा नहर शारदा नदी से निकलती है और शारदा नदी उत्तराखंड के बनबसा से निकलती है.

7/7

Disclaimer: लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;