Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के गांव में ससुर, दामाद और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों घर में बने सीवर टैंक की सफाई करने उतरे थे.
Trending Photos
मो. तारिक/पीलीभीत: जनपद के माधोटांडा थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. ग्राम पंचायत सेल्हा में सफाई के दौरान सीवर टैंक में उतरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ससुर, दामाद और बेटी शामिल हैं.
नए सीवर टैंक की सफाई के दौरान गई जान
घटना की शुरुआत तब हुई जब 60 वर्षीय प्रह्लाद मंडल ने अपने घर के बाहर बने शौचालय के पुराने टैंक के पास एक नया सीवर टैंक बनवाना शुरू किया. पुराना टैंक छोटा पड़ने के कारण नए टैंक की खुदाई लगभग 8 फीट गहराई तक की गई थी और अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका था. मंगलवार को प्रह्लाद सफाई के लिए टैंक में उतरे, लेकिन कुछ ही देर में बेहोश हो गए.
उन्हें बचाने के लिए दामाद कार्तिक विश्वास नीचे उतरे, लेकिन वह भी जहरीली गैस के चलते होश खो बैठे. तीसरी बार बेटी तनु विश्वास भी पिता और पति को बचाने के इरादे से टैंक में उतरी, लेकिन वह भी गैस के असर से बाहर न आ सकी.
प्रह्लाद की पत्नी ने जब तीनों को टैंक में बेहोश देखा तो शोर मचाया. ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी.
पुराने टैंक की जहरीली गैस नए टैंक में पहुंची!
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पुराने टैंक से जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जो गहराई में भर गई थी और तीनों की मौत का कारण बनी. माधोटांडा थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बचाओ-बचाओ... यमुना में नहाने गईं 4 युवतियां अचानक डूबीं, परिजनों में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: गर्दन के आरपार हो गया हैंडपंप का हत्था, सीतापुर में 100 की रफ्तार ने ली बाइक सवार की जान, जिसने भी देखा होश खो बैठा