Changur Baba: धर्मांतरण केस में योगी सरकार का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. बलरामपुर में धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के आलीशान बंगले को जमींदोज कर दिया गया है.
Trending Photos
Changur Baba: यूपी में अवैध धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के मास्टरमाइंट जलालुद्दीन उर्फ झांगुर बाबा पर शिकंजा कसा गया है. बलरामपुर स्थित छांगुर बाबा के आलीशान बंगला पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया है. बताया गया कि छांगुर बाबा ने अतरौला के मधपुर में करोड़ों की विदेशी फंडिंग से अवैध साग्राज्य खड़ा कर लिया था. अब बुलडोजर एक्शन जारी है.
बलरामपुर स्थित आलीशान बंगले पर चला बुलडोजर
यूपी एसटीएफ ने छांगुर बाबा की सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार कर पूछताछक कर रही है. प्रशासन ने अतरौला के मधपुर में जिस आलीशान बंगले को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया, वह कोठी नीतू उर्फ नसरीन के नाम ही दर्ज है. प्रशासन का कहना है कि इसमें छांगुर बाबा की काली कमाई लगी थी. सरकारी जमीन पर छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन ने अवैध कोठी खड़ी कर दी थी. अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही तीन नोटिस नीतू को दिया जा चुका है.
मुंबई से बलरामपुर आकर रहने लगी नीतू उर्फ नसरीन
बता दें कि मुंबई की रहने वाले नवीन रोहरा, उसकी पत्नी नीतू और बेटी समाले पिछले तीन-चार साल से बलरामपुर में रह रहे थे. नीतू सिंघी समाज से है. छांगुर बाबा के संपर्क में आने के बाद नीतू ने धर्म परिवर्तन का फैसला कर लिया. छांगुर बाबा ने न केवल नीतू बल्कि पूरे परिवार का ब्रेनवॉश कर इस्लाम धर्म कबूल करवा दिया. इसके बाद नीतू उर्फ नसरीन ने आलीशान कोठी बनवाई और यहीं रहने लगी.
मंगलवार को राजस्व अफसरों ने की कार्रवाई
पूरे मामले का खुलासा होने के बाद राजस्व विभाग को छांगुर बाबा की संपत्ति की जांच करने के आदेश दिए गए. ईडी भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जांच में पाया गया कि मधपुरा में बनी कोठी सरकारी जमीन में बनी है. इसके बाद मंगलवार को जिला प्रशासन के अफसर जमीन सत्यापन के लिए गांव पहुंचे. यहां घर का सारा सामान सुरक्षित बाहर निकाल कर घर पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया. पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : कौन है नीतू उर्फ नसरीन? सिंधी समाज की बेटी छांगुर बाबा के साथ मिलकर चला रही थी धर्मांतरण का रैकेट