Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने किया अन्तरजनपदीय शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2847458

Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने किया अन्तरजनपदीय शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

Balrampur News: यूपी के बलरामपुर से अन्तरजनपदीय शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है. इन शातिर अपराधियों के पास से बहुत सामान बरामद किया गया है. 

balrampur news
balrampur news

पवन कुमार/बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर की कोतवाली देहात और श्रीदत्तगंज पुलिस को शनिवार शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब अन्तरजनपदीय शातिर चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.  गिरोह के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, सोने-चाँदी के जेवर, मोबाइल फोन, गैस सिलेंडर, घरेलू बर्तन व बैट्रियाँ बरामद की गई हैं.

गिरोह के तार गोंडा तक फैले
इस गिरोह के तार जनपद बलरामपुर के कई थाना क्षेत्रों के साथ-साथ जनपद गोण्डा तक फैले हुए हैं. पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह व श्रीदत्तगंज थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता प्राप्त की. इस गिरोह द्वारा बलरामपुर में विभिन्न चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था.  7 जनवरी को भीखपुर की मंजू देवी के ई-रिक्शा की बैट्रियाँ, 20 मई को गुरजीगंज में अजय प्रताप सिंह के घर से सोने-चांदी के जेवर और 15 जुलाई को कल्ला भट्ठा निवासी ओम प्रकाश शुक्ला के घर से मोबाइल, गैस सिलेंडर और बर्तन चोरी किए गए थे.

fallback

मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पांडे ने बताया कि जब आरोपियों से पूछताछ किया गया तो पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे रात के समय मोटरसाइकिल से गाँवों और कस्बों की सुनसान गलियों में घूमते थे और रेकी के बाद मकानों, दुकानों को निशाना बनाते थे. चोरी के बाद माल को सस्ते दामों में बेच देते थे और पैसे आपस में बाँट लेते थे। पुलिस ने इन्हें बहादुरापुर क्रॉसिंग पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।

आरोपियों के खिलाफ पहले से ही मुकदमे दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों में कई के खिलाफ पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. सबसे अधिक मामले आरोपी मंगल और ताराचन्द्र के खिलाफ सामने आए हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम जैसी धाराएँ शामिल हैं.

कब्जे ये चीजें बरामद
पुलिस ने पांचों आरोपी ताराचन्द्र पुत्र रामबदल नैपुड़िया धानेपुर गोण्डा,रामजी ठठेर पुत्र हनुमान प्रसाद खगईजोत कोतवाली देहात, अजय कुमार पासवान पुत्र समई नैपुड़िया धानेपुर गोण्डा,अनवर अली पुत्र अकबर फुलवरिया बाईपास कोतवाली देहात और मंगल पुत्र रामकिशुन रमनगरा कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उनके पास से2 मोटरसाइकिल,1 सोने का हार,1 जोड़ी झुमका,2 जोड़ी पायल,1 ओप्पो मोबाइल,6 बैट्री,1 गैस सिलेंडर और घरेलू उपयोग के बर्तन बरामद कर लिया है.

Trending news

;