Banda News: थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी अपनी पत्नी के साथ चित्रकूट धाम पहुंचे. यहां जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज से आशीर्वाद लिया. साथ ही चित्रकूट के कांच मंदिर में पूजा अर्चना की.
Trending Photos
Banda News: भारत के थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी अपनी पत्नी के साथ चित्रकूट पहुंचे. यहां उन्होंने तुलसी पीठ स्थित कांच मंदिर में पहुंचकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज से मुलाकात की. थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने चित्रकूट प्रवास के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज से गुरु दीक्षा भी ली. इसके बाद सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय का भी किया अवलोकन किया. पद्यश्री डॉ. बीके जैन ने सेना प्रमुख का अभिनन्दन किया.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज से गुरु दीक्षा ली
थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का हेलीकॉप्टर मंगलवार को आरोग्यधाम में लैंड किया. थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी के आगमन को लेकर चित्रकूट में भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई थी. थल सेना प्रमुख अपनी पत्नी के साथ कांच मंदिर पहुंचे यहां सपत्नीक कांच मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की. उन्होंने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को भारतीय सेना की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके सेवा कार्यों की सराहना की.
सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट पहुंचे
आचार्य रामचंद्र दास ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इसके बाद जनरल उपेंद्र द्विवेदी सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट पहुंचे. यहां उन्होंने पद्मश्री डॉ. बीके जैन से मुलाकात की. उन्होंने ट्रस्ट परिसर का दौरा कर नेत्र चिकित्सालय और अन्य चिकित्सीय सुविधाओं का निरीक्षण किया. प्रवास के दौरान थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज से गुरु दीक्षा भी ली.
यह भी पढ़ें : 8 साल की उम्र में रामायण कंठस्थ, 22 भाषाओं का ज्ञान, जौनपुर के गिरिधर मिश्रा कैसे बने रामभद्राचार्य
यह भी पढ़ें : Banda News: बहन की साड़ी पहनी, गले में मंगलसूत्र डाला...श्रृंगार के बाद फांसी के फंदे पर झूल गया ITI छात्र