Chhangur Baba News: अवैध धर्म परिवर्तन का धंधा चलाने वाला जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ योगी सरकार ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. छांगुर बाबा पर अब दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ उसके खिलाफ एटीएस जांच कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ अब ईडी ने एंट्री मारी है.
Trending Photos
तुषार/प्रीति:Chhangur Baba: अवैध धर्मांतरण का रैकेट चला रहे छांगुर बाबा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ जहां यूपी एटीएस जांच कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ छांगुर बाबा की अकूत संपत्ति को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने भी एंट्री मारी. गुरुवार सुबह ईडी छांगुर बाबा और उसके करीबियों के कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी की ग. कई घंटों तक चली इस छापेमारी में ईडी को कई अहम सुराग मिले हैं. छांगुर बाबा के काले कारनामे सिर्फ यूपी के जिलों तक ही नहीं सीमित थे. पड़ोसी उत्तराखंड में भी उसका नेटवर्क तगड़ा चल रहा था. सुरक्षा एजेंसियां छांगुर बाबा केस में धर्मांतरण, विदेशी फंडिंग और एक संगठित रैकेट से जोड़कर देख रही हैं. वह फिलहाल एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) के हिरासत में है और जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से कड़ी पूछताछ की जा रही है.
छांगुर गैंग का रशीद गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने छांगुर गैंग के रशीद नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. रशीद शाह नाम के आरोपी को धर्मांतरण के आरोप में एटीएस ने बलरामपुर के उतरौला से गिरफ़्तार किया. छांगुर गैंग में ये पांचवीं गिरफ़्तारी है. इससे पहले यूपी एटीएस में छांगुर, उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन, नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन और समेत कुल चार को गिरफ़्तार किया था. रशीद की गिरफ़्तारी के साथ ये पाँचवीं गिरफ्तारी हुई है.
प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट सीज
ED ने छांगुर की इन सभी प्रोपर्टी के डॉक्यूमेंट सीज कर लिए हैं. दो से तीन वीक में ये सभी प्रोपर्टी अटैच होंगी. ये सभी प्रोपर्टी में बाबा और उसके बेटे का घर,राजदार नवीन और नीतू की प्रोपर्टी शामिल है. करीब 40 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है. ईडी ने बाबा उसके सहयोगियों के प्रॉपर्टी के काफी डाक्यूमेंट्र बरामद किए.
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की ये 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क
छांगुर के 15 ठिकानों पर ED की 18 टीमों ने छापेमारी की कार्रवाई की. 13 घंटे तक की गई छापेमारी की कार्रवाई में पहली बार शहजाद शेख का नाम आया. शहजाद शेख के अकाउंट में छांगुर ने 1 करोड़ रुपए डाले थे.जमालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके करीबियों की प्रॉपर्टी का पता चला है. ED को जांच के दौरान इन 10 प्रॉपर्टी का पता चला है. इन 10 प्रॉपर्टी की कीमत आज 5 गुना हो चुकी है.