Dehradun Latest News: देहरादून में राज्य स्तरीय समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने सभी विभागों को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया.
Trending Photos
Dehradun Hindi News: उत्तराखंड में प्रदेश सरकार ने जनता की सहूलियत के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है, जिसके तहत नागरिकों को 30 से अधिक विभागों की 200 से अधिक सेवाएं एक ही स्थान पर ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैं. सचिवालय में शुक्रवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में 64वीं राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक के दौरान उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर वांछित स्वीकृतियां अथवा आख्या शीघ्रतापूर्वक उद्योग विभाग को उपलब्ध कराई जाए.
मुख्य सचिव ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम के तहत लगभग 30 विभागों की 200 से अधिक सेवाएं शामिल की गई हैं. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि जो विभाग अभी भी स्वीकृति के लिए ऑफलाइन आवेदन ले रहे हैं, वे जल्द से जल्द प्रक्रिया को ऑनलाइन करें.
जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनपद स्तर पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए और अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करने में कोई देरी न हो.
मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि प्रदेश में बन रहे नए सरकारी और निजी औद्योगिक क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और जलापूर्ति का विशेष ध्यान रखा जाए. इसके अलावा, अपशिष्ट उपचार संयंत्रों (ETP) से निकले पानी का मानकों के अनुरूप पुनः उपयोग सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस मैकेनिज्म विकसित किया जाए, जिससे पेयजल और भूमिगत जल के औद्योगिक उपयोग को कम किया जा सके.
और पढे़ं;