Dehradun News: दिल्ली से उत्तराखंड घूमने आए युवक का शव कार के अंदर पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शव चार-पांच दिन पुराना है.
Trending Photos
Dehradun News: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग 58 पर नरकोटा के पास रेलवे टनल के सामने एक कार में शव मिलने से हड़कंप मच गया. बदबू आने के बाद लोगों ने कार में झांका तो देखा अंदर एक डेड बॉडी थी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कार खोलकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कार में चार से पांच दिन पुराना शव मिला
पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुंडीर ने बताया कि ग्रामीणों से बातचीत में पता चला कि लाल रंग की बेलीनो कार पिछले चार-पांच दिन से सड़क किनारे खड़ी थी. गांडी का नंबर DL8 CAU5661 है. कार से बदबू आने के बाद लोगों ने इसकी सूचना रेलवे प्रोजेक्ट के तहत कार्यदायी संस्था कंपनी के प्रतिनिधि को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची.
दिल्ली से घूमने आया था युवक
वहीं, पुलिस ने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता लगाया तो कार एक महिला के नाम पंजीकृत पाई गई. इसके बाद पुलिस ने महिला को फोन मिलाया, उसने बताया कि कार को करीब एक साल पहले ही बेच दिया था. इसके बाद महिला के बताए पते पर संपर्क किया गया. इस पर मृतक के भाई ने बताया कि 10 अप्रैल को दिल्ली से उत्तराखंड घूमने गया था. मृतक की पहचान अनूप सिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी सुल्तानपुर रोड नार्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है.
परिजनों को दी गई सूचना
पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुंडीर ने बताया कि मृतक के परिवार वालों से संपर्क साध लिया गया है. उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. जांच के बाद घटना का खुलाया किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आसमानी आफत, उत्तरकाशी से पिथौरागढ़ तक अंधड़, कई जिलों में बारिश ने काटा गदर, अलर्ट
यह भी पढ़ें : चारधाम यात्रा में भीड़ से बचने को नया फार्मूला! क्या तीर्थयात्रियों का डी रजिस्ट्रेशन भी होगा, बीजेपी सांसद ने दिया सुझाव