Dehradun News: देहरादून के बटोली गांव के लोगों को कुदरत ने एक बड़ी सजा सुना दी. इस कहानी को जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. मानसून ने दस्तक देते ही पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में तबाही मचानी शुरू कर दी है.
Trending Photos
मो. मुजम्मिल/देहरादून: राजधानी देहरादून के बटोली गांव के लोगों को कुदरत ने एक बड़ी सजा सुना दी. इस कहानी को जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. मानसून ने दस्तक देते ही पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में तबाही मचानी शुरू कर दी है. देहरादून से महज 30 किलोमीटर दूर बसे एक छोटे से खूबसूरत गांव बटोली के गांव तक पहुंचने वाला एकमात्र रास्ता आज आपदा की भेंट चढ़ चुका है.
पानी के सैलाब ने बनाई मौत की खाई
गांव में दाखिल होने वाले इस रास्ते पर आज पानी के सैलाब ने मौत की खाई बना दी. दरअसल लंबे समय से इस पहाड़ के ऊपर भारी मात्रा में मालवा और पानी इकट्ठा हो रहा था. अचानक तेज बारिश के साथ जमे हुए पुराने मलवे का ये पूरा पहाड़ रातों रात खिसक गया. जिसके चलते पानी के सैलाब ने यहाँ कई किलोमीटर तक ये गहरी और भयानक खाई बना दी.
काले पानी से कम नहीं सजा
इस खाई को पार करना ग्रामीणों के लिए मौत की खाई को पार करने जैसा है. अधिकतर खेती पर निर्भर रहने वाले इस गांव के लोगों की रोजमर्रा की जरूरत हो या बच्चों का स्कूल जाना या फिर मरीज को अस्पताल पहुंचाना हो अब अगले कई महीनो तक शायद नहीं हो पाएगा, ये सजा गांव वालों के लिए काले पानी की सजा से कम नहीं. कई पीढ़ियों से यहां रह रहे इन ग्रामीणों ने प्रशासन से लेकर सरकार के हर दर पर अपनी फरियाद पहुंचा दी है. लेकिन ये खौफनाक हालात बताते हैं कि सिस्टम ने भी शायद इस गांव को इसके हाल पर ही छोड़ दिया है.
वैकल्पिक मार्ग के व्यवस्था की मांग
पानी के सैलाब ने गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से तोड़ डाला. इस गांव के लोग आज गांव में ही कैद हो चुके हैं. इस खाई को पार कर गांव तक पहुंचाना जानलेवा सफर है. ग्रामीण चाहते हैं कि उन्हें इस कैद से आजादी दिलाते हुए इस एकमात्र रास्ते की कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. या फिर उन्हें किसी दूसरी जगह पर विस्थापित कर दिया जाए. अब सवाल सिस्टम से है की अगर इस दुर्गम क्षेत्र में विकट परिस्थितियों से जूझ रहे गांव के लोगों के साथ कोई अनहोनी या आपातकाल हालात बनते हैं तो जिम्मेदारी कौन होगा.