Dehradun Accident News: देहरादून में एक तेज रफ्तार कार ने चार मजदूरों को कुचल दिया और एक स्कूटी सवार को उड़ा दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है और कार भी बरामद हो गई है.
Trending Photos
Dehradun Accident News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हिट एंड रन का खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने चार मजूदरों को कुचल दिया और कार सवार मौके से भाग निकला. हादसे के बाद भागने की कोशिश में कार वाले ने एक स्कूटी सवार को भी चपेट में ले लिया.
चार मजदूरों की मौत
कार की चपेट में आए चारों मजदूरों की मौत हो गई वहीं घायल स्कूटी सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि कोई समझ ही नहीं पाया कि कब क्या हुआ.
चंडीगढ़ नंबर की कार
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चंडीगढ़ नंबर की थी और मसूरी से देहरादून की तरफ जा रह रही थी. कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
आरोपी गिरफ्तार
देहरादून में हिट एंड रन मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी देहरादून अजय सिंह हादसे के अगले दिन गुरुवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में शामिल कार बरामद हो गई है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है. ऐसे में मामले को कई एंगल से जांच किया जा रहा है और उचित कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि हिट एंड राउंड के मामले में चार मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे.
उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं (Dehradun latest news in hindi) हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहेंहमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में बेरोकटोक कार नहीं चला पाएंगे टूरिस्ट, पहले होगा ड्राइविंग टेस्ट, जानें कहां और कैसे होगी परीक्षा
ये भी पढ़ें : रुद्रप्रयाग में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की दर्दनाक मौत