Dehradun Road Accident: विकासनगर से देहरादून आ रही सिटी बस सिंहनीवाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद बस पलट गई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 14 लोग घायल हो गए.
Trending Photos
Dehradun Road Accident: देहरादून में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां शिमला बाईपास पर सिंहनीवाला में एक सिटी बस लोडर से टकरा कर पलट गई. हादसे में एक स्कूली बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, दर्जनभर लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए झाझरा ग्राफिक ऐरा हॉस्पिटल पहुचाया गया है. सूचना पर सहसपुर थाना पुलिस सहित प्रेमनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुच गई. वहीं, विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार और सहसपुर विधयाक सहदेव सिंह पुंडीर भी घटनास्थल पर पहुंच गए.
देहरादून जाते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, सिटी बस विकासनगर से देहरादून की तरफ जा रही थी, सिंहनीवाला में सिटी बस एक लोडर से टकरा गई. टक्कर के बाद बस पलट गई. हादसे के समय बस में करीब 40 लोग सवार थे. इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक स्कूली बच्चे और एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि घटना में 14 लोग गंभीर रूप घायल हुए है, जिनको उपचार के लिए झाझरा ग्राफिक ऐरा हॉस्पिटल पहुचाया गया.
क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया
सूचनी पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी क्रेन की मदद से बस को सीधा किया. स्थानीय लोगों की मदद से बस के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर पहुंचे देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ग्राफिक एरा अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है. बस में नीचे दबे लोगों को निकाल लिया गया है. हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इसमें एक स्कूली बच्चा है.
यह भी पढ़ें : Haldwani News : सड़कों पर फर्राटा भरेगी सिटी बस, सुरक्षा के साथ होगा ये फायदा, हल्द्वानी वासियों को मिली बड़ी सौगात
यह भी पढ़ें : Road Accident Video: बेकाबू डंपर ने तीन कारों को मारी जोरदार टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसे का भयंकर मंजर