देहरादून में बनेगा दिल्ली के अमृत उद्यान जैसा विशाल गार्डन, राष्ट्रपति आशियाना में रखी जाएगी नींव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2671715

देहरादून में बनेगा दिल्ली के अमृत उद्यान जैसा विशाल गार्डन, राष्ट्रपति आशियाना में रखी जाएगी नींव

Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुगल गार्डन यानी अमृत उद्यान जैसे विशाल पार्क आम जनता के लिए बनाया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू खुद इसकी नींव रखने वाली हैं. 

Rashtrapati Ashiyana Dehradun
Rashtrapati Ashiyana Dehradun

Dehradun Latest News: उत्तराखंड को सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे के साथ गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब कॉरिडोर की सौगात मिल चुकी है. अब देवभूमि को होली के पहले एक औऱ खुशखबरी मिली है. दरअसल, देहरादून में मुगल गार्डन (अमृत उद्यान) जैसा विशालकाय पार्क बनने जा रहा है. इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जाएंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसका शिलान्यास करेंगी. इस उद्यान का नाम रखने और यहां आम जनता के लिए प्रकृति के अनुकूल सुविधाएं विकसित करने के लिए राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से सुझाव भी मांगे गए हैं. देहरादून में राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना परिसर में ये वर्ल्ड क्लास पार्क बनेगा. कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 जून को इसकी आधारशिला रखेंगी. 

विशाल पार्क की डीपीआर तैयार हो रही
आशियाना परिसर की  132 एकड़ भूमि में ये विशाल पार्क बनेगा. राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव डॉ. राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में उत्तराखंड के सीनियर अफसरों के साथ गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई. इस पार्क की डीपीआर बन रही है. ये पार्क 2026 तक बन जाएगा. गुप्ता के मुताबिक, ये पार्क, बच्चों-बुजुर्गों के साथ महिलाओं के लिए भी वर्ल्ड क्लास लेवल का होगा. हरियाली, स्वास्थ्यवर्धक संसाधनों के साथ सांस्कृतिक केंद्र के तौर पर यह उत्तराखंड की जनता को फायदा पहुंचाएगा.

वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
राजपुर रोड देहरादून का दिल माना जाता है. यहां विशाल पार्क में साइकिलिंग, पिकनिक स्पॉट, जॉगिंग ट्रैक, वाटर बोटिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी.राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर आम जनत पार्क को लेकर सुझाव दे सकती है.

फॉर्म को यहां राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट   6 अप्रैल तक भरना होगा. क्यूआर कोड स्कैन करके भी पेज तक पहुंचा जा सकेगा. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 21 एकड़ का राष्ट्रपति भवन राष्ट्रपति आशियाना भी तैयार हो रहा है. इसे 20 जून को आम जनता के लिए खोला जाएगा. 

TAGS

Trending news

;