Kedarnath Dham Yatra 2025: केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट 2 मई से खुलने के साथ दर्शन की व्यवस्था भी बदल गई है. अब तीर्थयात्रियों के बाबा केदार के दर्शन के लिए लंबी लाइन में घंटों खड़ा नहीं होना पड़ेगा.
Trending Photos
Kedarnath Dham Yatra 2025: केदारनाथ धाम में इस बार यात्रा की शुरुआत के साथ ही एक बड़ी राहत की शुरुआत भी हुई है. पहले जहां भक्तों को बाबा केदार के दर्शन के लिए घंटों ठंडी हवाओं और बारिश-बर्फबारी के बीच लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था, वहीं अब प्रशासन ने टोकन प्रणाली लागू कर दर्शन को सहज बना दिया है.
दर्शन को पहुंचे हजारों श्रद्धालु, नहीं मची अफरा-तफरी
शुक्रवार को श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, लेकिन इस बार भीड़ में कोई अफरा-तफरी नहीं दिखी. मंदिर से एक किलोमीटर दूर संगम क्षेत्र के पास हेलीपैड बेस कैंप पर यात्रियों को टोकन दिए जा रहे हैं. इन टोकनों के माध्यम से श्रद्धालु अपने तय समय पर ही दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे न तो भीड़ लग रही है और न ही अव्यवस्था हो रही है.
देहरादून से पहुंचे श्रद्धालु ने कहा, "पहली बार इतनी आसानी से दर्शन हुए, टोकन सिस्टम बहुत अच्छा है." वहीं छत्तीसगढ़ से आई युवती ने कहा कि अब सुबह-सुबह लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं रही."
ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा पर नहीं जा सकते....तो घर बैठे ऐसे करें दर्शन, वर्चअल केदारनाथ दर्शन ऐप पर तमाम सुविधाएं
प्रशासन की इस नई व्यवस्था को लेकर श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है और सभी इसकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. यह व्यवस्था आगे भी भीड़ नियंत्रण और भक्तों की सुरक्षा के लिहाज से अहम साबित हो सकती है.
उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के śलिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: केदारनाथ-बदरीनाथ के घर बैठे दर्शन-पूजा, ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानें आरती का शुल्क और कहां-कैसे करें आवेदन