Uttarakhand Weather Update 10 August 2025: मानसूनी बारिश थोड़ा भी राहत देने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है. हालांकि शनिवार को मौसम कुछ हद तक साफ रहा लेकिन राज्य के कई जिलों में दोपहर के समय झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग का रविवार के लिए दी गई चेतावनी लोगों को बेचैन कर सकती है. आइये जानते हैं कि पूरे प्रदेश का मौसम आज कैसा रहने वाला है.
उत्तराखंड में फिर से मुसीबत का कहर बरसने का संकेत है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. बागेश्वर, पिथौरागढ़,चमोली,रुद्र प्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने उत्तराकाशी समेत कई उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार को भारी बारिश होने की चेतावनी है.
पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले और देहरादून के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट है.
देहरादून में बारिश से तापमान में हल्की गिरावट आई है. देहरादून का अधिकतम तापमान 29.9 और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. देहरादून में शनिवार को हल्की-फुल्की बारिश हुई. आज भी देहरादून में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश होने के आसार हैं.
प्रदेश भर में बिजली चमकने और गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से तेज दौर की बारिश पहाड़ से लेकर मैदान तक परेशानी का सबब बनी हुई है. शनिवार को पर्वतीय इलाकों में हुई बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में 15 अगस्त तक प्रदेश भर में मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है. मौसम के बदले पैटर्न का असर बारिश पर भी दिखाई दे रहा है.