Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2817555
photoDetails0hindi

कहीं नदी में गिरी बस तो कहीं माचिस की डिब्बी की तरह बह गईं कारें, देखिये उत्तराखंड में बारिश से तबाही की तस्वीरें

उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में मानसून आ चुका है. मैदानी इलाकों में भले ही लोगों को गर्मी से राहत मिली हो लेकिन उत्तरखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है.

अलकनंदा में गिरी बस

1/7
अलकनंदा में गिरी बस

चारधाम यात्रा पर निकली एक रुद्रप्रयाग में अलकनंदा बस में जा गिरी. बस में ड्राइवर समेत 20 यात्री सवार थे. बस 18 जून को हरिद्वार से 19 यात्रियों को लेकर चारधाम की यात्रा पर निकली थी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है.

 

कई यात्री बस से छिटक कर बाहर गिरे

2/7
कई यात्री बस से छिटक कर बाहर गिरे

यह हादसा रुद्रप्रयाग के घोलतीर में हुआ. बस के अलकनंदा नदी में गिरते ही बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना से समय 8 लोग बस से छिटकर नीचे गिर गए थे. उन सभी को रेस्क्यू कर लिया गया. अभी भी कई यात्री लापता बताए जा रहे हैं.

राहत और बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू

3/7
राहत और बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू

हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला एक्शन में आ गया. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. 

चमोली-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन

4/7
चमोली-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन

चमोली में नंदप्रयाग के पास परथा डीप में भूस्खलन के चलते बंद किया गया चमोली बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खोल दिया गया है. राजमार्ग को भूस्खलन के चलते सुबह 5 बजे बंद कर दिया गया था

कई जगह लैंडस्लाइड

5/7
कई जगह लैंडस्लाइड

उत्तराखंड में लगातार तेज बारिश के चलते की जगह से लैंडस्लाइड की खबरें मिली हैं. टिहरी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बाढ़ की आशंका है. प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा है. 

नदी-नाले उफान पर

6/7
नदी-नाले उफान पर

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे भारी बारिश के बाद उत्तराखंड में नदी नाले उफान पर हैं. छोटी गाड़ियां और वाहन नदी और नालों में माचिस की डिब्बी की तरह बह जा रहे हैं. पहाड़ों से पानी का सैलाब नीचे आ रहा है जिसकी वजह से सड़कें बंद हो गई हैं और लोग रास्तों में फंसे पड़े हैं. 

Disclaimer

7/7
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.

 

;