Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज मौसम विभाग की भविष्यवाणी डराने लगी है. सुबह से ही काले-काले बादल मंडरा रहे हैं. तेज बारिश के चलते कई जगहों पर लैंडस्लाइड का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई थी.
इस बार उत्तराखंड में मानसून का मूड कुछ अलग ही दिख रहा है. 5 अगस्त के बाद से मौसम का तेवर दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है. अब हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि मौसम विभाग ने ज्यादातर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है.आसमान में काले बादलों की परत, गरजती बिजली, तेज हवाएं और मूसलाधार बूदों का साथ मिलकर पूरे प्रदेश को डर के माहौल में घसीट ले गए हैं.
अगले सात दिनों तक उत्तराखंड में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का दौर चलने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 13 से 15 अगस्त तक प्रदेश भर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में नदी नालों का जल स्तर बढ़ाने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्र में भूस्खलन होने की आशंका भी बढ़ रही है.
वहीं भारत मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों के जिला अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश, गर्जन और बिजली गिरने का खतरा ऐसे ही बना रहेगा. प्रदेश में लगातार बारिश होने और मलबा आने के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 151 सड़के बंद हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान के दृष्टिगत अल्मोड़ा जनपद के सभी (कक्षा 1 से 12वीं तक) स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 और 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है.
भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान और भारी बारिश होने की सम्भावना (ऑरेंज अलर्ट) एवं चेतावनी के मध्येनजर दिनांक 13 एवं 14 अगस्त 2025 को जनपद रुद्रप्रयाग में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थान, कक्षा 1-12 तक छात्र-छात्राओ की सुरक्षा के दृष्टिगत रहेंगे बन्द.