Uttarakhand Weather Update 28 July 2025: आज उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग है और देवभूमि में मौसम का मिजाज खराब है. उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. चंपावत और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड में मौसम कब किस करवट बैठेगा, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है. इन दिनों कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिल रहा है. कभी तेज धूप, तो कभी अचानक गरजते बादल और मूसलधार बारिश. मौसम विभाग ने एक बार फिर सोमवार के लिए अलर्ट जारी किया है. इस बार खतरा पूरे राज्य पर मंडरा रहा है. आने वाले 24 घंटे हर जिले के लिए भारी साबित हो सकते हैं.
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बारिश के साथ आकाशीय बिजली और वज्रपात के दौर होने की संभावना है. इसका असर आज हो रहे दूसरे चरण के पंचायत चुनाव पर पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून में आसमान आंशिक रूप से लेकर सामान्य रूप से बादलों से ढका रहेगा. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने के आसार हैं.वही आज भी अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की संभावना है.
देहरादून में रविवार को सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली. हालांकि दोपहर तक बारिश थम गई लेकिन रिमझिम फुहारें पड़ती रहीं और शाम के समय मौसम साफ हो गया. देहरादून के ज्यादातर हिस्सों में 30 मिमी से अधिक बारिश रिकार्ड की गई.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, चंपावत और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट है. बाकी जिलों में गरज- चमक के साथ तीव्र बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछारें पड़ने येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ Landslide, जलभराव और नदियों का जलस्तर बढ़ने जैसी स्थिति बन सकती है. बीते रविवार को भी राज्य के कई हिस्सों में बूंदाबांदी देखने को मिली.
देवभूमि उत्तराखंड के मौसम की बात करें तो आने वाले दिनों की बात करें तो दो अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.