Dehradun Latest News: नवोदय विद्यालय समिति की लैब अटेंडेंट परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कैसे हुआ मामले का खुलासा...
Trending Photos
Dehradun Hindi News: देहरादून में आयोजित नवोदय विद्यालय समिति की लैब अटेंडेंट परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करने वाले 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह परीक्षा CBSE बोर्ड द्वारा सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (पटेलनगर) और दून इंटरनेशनल स्कूल (डालनवाला) में दो पालियों में कराई गई थी.
कैसे खुलासा हुआ?
पहली पाली में सोशल बलूनी स्कूल से सूचना मिली कि एक अभ्यर्थी के जूते में छुपा हुआ ब्लूटूथ डिवाइस मिला है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आजमगढ़ निवासी सौरभ यादव को गिरफ्तार किया. इसके बाद शाम की पाली में जांच के दौरान और 7 अभ्यर्थी पकड़े गए.
इसी तरह दून इंटरनेशनल स्कूल में भी छापा मारकर 9 अन्य नकलची अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया.
कौन-कौन हुए गिरफ्तार?
सोशल बलूनी स्कूल से रोबिन, अक्षय मान, नीरज मान (बागपत), मोहित कुमार (जींद), अंकुश (हिसार), मनीष मलिक (मेरठ), सौरभ यादव (आजमगढ़, उप्र), अमन (हिसार)
दून इंटरनेशनल स्कूल से
अंकुर ग्रेवाल (झज्जर), साहिल (सोनीपत), कपिल (रोहतक), अखिल (जींद), विशाल (हिसार), ज्योति (भिवानी), पवन, वेंकटेश (श्रीकाकुलम, आंध्रप्रदेश), राकेश (जींद)
मुन्नाभाई भी पकड़ा गया
FRI केंद्रीय विद्यालय सेंटर में एक मुन्नाभाई पकड़ा गया जो फर्जी आधार कार्ड और नाम से परीक्षा दे रहा था. पूछताछ में उसकी पहचान श्रीचंद के रूप में हुई जो कि सौरभ सिंह के नाम से परीक्षा दे रहा था. सौरभ सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.
हरिद्वार से दो आरोपी गिरफ्तार
जांच में सामने आया कि नकल कराने वाला गैंग देहरादून के बाहर से जुड़ा है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश से इसके तार जुड़े पाए गए. पुलिस ने हरिद्वार से दो और आरोपी गिरफ्तार किए हैं.
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने कुल 21 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से 20 गिरफ्तार हो चुके हैं. इनके खिलाफ द पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट 2024 की धारा 3, 4, 10, 11 और आईपीसी की धारा 318 व 61(2) के तहत कार्रवाई की गई है.
SSP का बयान
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी अभ्यर्थियों और गैंग के बारे में गहराई से पूछताछ की जा रही है. सॉल्वर गैंग की पहचान हो चुकी है और पुलिस उत्तर प्रदेश और हरियाणा में लगातार दबिश दे रही है.