ट्रेलर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, हरियाणा के चार युवकों की मौत, चीख-पुकार से मचा हड़कंप!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2811394

ट्रेलर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, हरियाणा के चार युवकों की मौत, चीख-पुकार से मचा हड़कंप!

Dehradun Accident News: देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

Dehradun Road Accident
Dehradun Road Accident

Dehradun Road Accident News:  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार  को  एक भीषण सड़क हादसा हो गया. आशारोड़ी चेकपोस्ट के पास हरियाणा नंबर की एक कार सीमेंट से भरे ट्रेलर में पीछे से जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार 
यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुई. मारुति रिट्ज  सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी. जब कार आशारोड़ी चेकपोस्ट पार कर रही थी, तभी आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से घुस गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही फायर टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया, 

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

अंकुश पुत्र अजीत, निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत
पारस पुत्र जयकरण, निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत
अंकित पुत्र राजेश, निवासी मेरिडा, तहसील जुलाना, जिला जींद
नवीन पुत्र नरेश, निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक

गंभीर रूप से घायल युवक
विनय पुत्र विजय, निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत
पुलिस ने ट्रेलर चालक आफताब पुत्र जुल्फिकार, निवासी शेखपुरा कदीम, थाना देहात, जिला सहारनपुर से पूछताछ शुरू कर दी है और वाहन को कब्जे में ले लिया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

और पढे़ं: 

जल्दी आ जाओ, उन्हें दवा लेने भेजा है… पत्नी ने प्रेमी को खेत में बुलाया, तो ग्रामीणों ने जिंदगी भर का सबक सिखाया

बहू... बहू... कहां हो तुम? नई नवेली दुल्हन का रात में खौफनाक कांड, सुबह उठते ही परिवार के उड़े होश!
 

TAGS

Trending news

;