Dehradun Accident News: देहरादून में हिट एंड रन के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आइए जानते हैं कैसे हुआ था हादसा...
Trending Photos
Dehradun Hindi News/राम अनुज: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे चार मजदूरों और एक दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी.
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए घटना में शामिल कार को बरामद कर लिया है. यह कार सहस्रधारा रोड पर एक खाली प्लॉट में लावारिस हालत में मिली. पुलिस के मुताबिक, कार कई हाथों में बिक चुकी थी और उसका मौजूदा मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार की पिछली बिक्री दिल्ली और चंडीगढ़ में हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम इन दोनों शहरों में जांच कर रही है.
कैसे हुआ हादसा?
राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास बुधवार रात जब चार मजदूर काम खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी अचानक तेज गति से आ रही मर्सिडीज ने उन्हें कुचल दिया. इसके बाद कार ने एक दुपहिया वाहन को भी टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया।
आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी देहरादून अजय सिंह का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में शामिल कर कार बरामद किया गया है.
और पढे़ं: देहरादून की सड़क पर कार का कोहराम, चार मजदूरों को कुचल कर स्कूटी वाले को उड़ाया