Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में गर्मी से राहत, गढ़वाल मंडल के 6 और कुमाऊं मंडल के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2796915

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में गर्मी से राहत, गढ़वाल मंडल के 6 और कुमाऊं मंडल के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट

Uttarakhand Weather Update 12 June 2025: त्तराखंड में गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है, देहरादून समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मानसून धीरे-धीरे दस्तक दे रहा है.  मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.  जानिए मौसम का हाल... 

Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम बदल गया है. गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से गर्मी से राहत मिली और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 12 जून को प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश होगी. 13 जून से बारिश पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लेगी.  मौसम विभाग ने 17 जून तक हल्की बारिश का अनुमान जताया है. भूस्खलन और जलस्तर बढ़ने की चेतावनी भी जारी की गई है.  मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं उत्तराखंड के उच्च हिमालयी इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है.

17 जून तक यहां होगी बारिश
मौसम केंद्र देहरादून के अनुसार, 11 जून से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है,  बागेश्वर, पिथौरागढ़,रुद्रप्रयाग, चमोली, चम्पावत में बारिश हुई है और कुछ जगहों पर जोरदार बारिश भी हुई. 17 जून तक कुमाऊं और गढ़वाल में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. 

उत्तराखंड के 11 जिलों में  बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार राज्य के 11 जिलों में बारिश होगी. इन जिलों में 6 गढ़वाल मंडल के हैं तो 5 कुमाऊं मंडल के हैं. मौसम विभाग ने 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया है. देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है.

अगले 6 दिन बारिश वाले: इसके साथ ही मौसम विभाग ने 12 से लेकर 16 जून तक के मौसम का अनुमान भी जारी कर दिया है. 12 जून को जमकर बारिश होगी. 13 जून से बारिश पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लेगी. इस दौरान सभी 13 जिलों में बारिश होगी.

Trending news

;