Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में फिर मौसम हुआ मेहरबान! नैनीताल, बागेश्वर समते इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2799990

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में फिर मौसम हुआ मेहरबान! नैनीताल, बागेश्वर समते इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

Uttarakhand Weather Update 14 June 2025: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम मेहरबान है. आज देहरादून में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जानिए मौसम का हाल... 

Uttarakhand Weather Update
Uttarakhand Weather Update

Uttarakhand Weather Update: इन दिनों मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. यहां पर्वतीय जिलों में आज भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी हुआ है. शुक्रवार को भी पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश होने से गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग की माने तो देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश हाने के साथ ही बादल छाए रहेंगे. जबकि, पर्वतीय इलाकों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी हुआ है. 

कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चम्पावत और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर रहने का अनुमान है. जबकि, यहां 40-50 कि.मी./घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की उम्मीद है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23°C के रहने की संभावना है. 

जानिए तापमान का ताजा हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.8 सेल्सियस रहा. पंतनगर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.1  डिग्री सेल्सियस रहा.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पिथौरागढ़-बागेश्वर में धुधांधार बारिश! मैदानी इलाकों में गर्मी की मार तो पहाड़ में राहत की बौछार

Trending news

;